Sudarshan Today
JHANSI

दिव्यांग के सम्मान में भारतीय जागृति मिशन मैदान में

 

दिव्यांग संघ 15 सूत्री मांग को लेकर किया प्रदर्शन और दिव्यांग एक्ट बनाने की मांग किया*।

रिपोर्ट ब्यूरो इं अरुण साहू:(तहसील संवाददाता सुदर्शन टूडे मऊरानीपुर झांसी)—

आजदिनांक.28/12/2022 को भारतीय जागृति मिशन दिव्यांग संघ के तत्वाधान में दिव्यांग जनों की विभिन्न समस्याओं के समाधान कराए जाने हेतु 15 सूत्री मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री विशाख जी के माध्यम से प्रेषित किया गया ज्ञापन मांग पद के माध्यम से भारतीय जागृति मिशन दिव्यांग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता एवं सर्व दिव्यांग महिला सशक्तिकरण सेवा संस्थान के अध्यक्ष रेनू गुप्ता ने ज्ञापन मांग पत्र के माध्यम से बताया कि दिव्यांग जनों को प्राथमिकता के आधार पर आवास प्रदान किया जाए साथ ही दिव्यांग विधवा वृद्धा की लगने वाली आय को तत्काल समाप्त किया जाए यह कि दिव्यांग जनों को नगर निकाय पंचायती राज विधानसभा लोकसभा के चुनाव में 6% आरक्षण प्रदान किया जाए यह कि दिव्यांग जनों को ₹5000 पेंशन प्राथमिकता के आधार पर प्रदान किया जाए यह कि दिव्यांग जनों को सरकारी विभागों के बाहर दुकानें जगह निशुल्क आवंटित किया जाए यात्री एलिम्को कानपुर नगर के द्वारा दिव्यांग मोटर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान की जाती है जिसकी क्वालिटी बहुत ही खराब है और बहुत ही कम समय तक चलती है मोटराइज्ड साइकिल के पार्ट्स बहुत ही महंगे होने के कारण दिव्यांग जनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है मांग किया गया कि उपरोक्त पार्ट्स तथा साथ ही रिपेयरिंग निशुल्क किया जाए यह कि दिव्यांग जनों को स्वास्थ्य हेतु आयुष्मान कार्ड जारी किया जाए यहां की दिव्यांग जनों को राशन की दुकानें पेट्रोल पंप आवंटित किया जाए या कि दिव्यांग जनों को आरक्षण 25% प्रदान किया जाए या की फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वालों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाए साथ ही दिन यूडी आईडी कार्ड को एक ही स्थान पर कैंप के माध्यम से बनाया जाए यह कि दिव्यांग जनों के लिए अधिनियम 2016 के प्रचार प्रसार हेतु प्रत्येक थानों में सूचना व बैनर पोस्टर लगाया जाए या कि दलित उत्पीड़न की तर्ज पर दिव्यांग उत्पीड़न एक्ट एक्ट बनाया जाए या कि दिव्यांग जनों के लिए एक विशेष योग जन भवन बनाया जाए जिसमें दिव्यांग जनों को परीक्षा ठहराव प्रतियोगिता में काम आ सकें या की समस्त उत्तर प्रदेश में दिव्यांग जनों को विशेष अभियान चलाकर 6 महीने के भीतर बैकलॉग भर्ती की जाए या कि दिव्यांग जनों के लिए समानता का अधिकार कानून बनाया जाए ज्ञापन मांगपत्र देने वालों में प्रमुख रूप से दिव्यांग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता रेनू गुप्ता अध्यक्ष सर्व दिव्यांग महिला सशक्तिकरण सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश मुकेश सिंह भदौरिया वीरेंद्र सिंह भदौरिया अमित कुमार मोहम्मद जावेद आसिफ अली कुलदीप कुमार संतोष कुमार पवन जयसवाल जिला अध्यक्ष उन्नाव आदि समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे

Related posts

संघर्ष सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रंगी चिकित्सा शिविर में 100 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

Ravi Sahu

संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर मैं बनूंगी मिस बुंदेलखंड- द वूमेन पावर फिल्म की प्रेसवार्ता का आयोजन

Ravi Sahu

वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक स्वर्णकार भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत

Ravi Sahu

सैंकड़ों समर्थकों के साथ किया नामांकन

Ravi Sahu

उप मुख्यमंत्रीजी ने बरूआसागर नगर की मठ मंदिरों की समस्याओं के निस्तारण के लिए ठोस कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Ravi Sahu

सिर्फ़ शिक्षा ही, सक्षमता का मार्ग,, – बी. के. राणा क्लासेस

Ravi Sahu

Leave a Comment