Sudarshan Today
दमोह

जगन्नाथ पुरी से शुरू हुई जगन्नाथ स्वामी,मां कर्मा की पालकी जनजागृति यात्रा का नरसिंहगढ़ में भव्य स्वागत

दमोह

जगन्नाथ स्वामी मां कर्मा की जनजागृति यात्रा तेली समाज में जन्मी मां कर्मा अपनी भक्ति से भगवान को पा लिया जगन्नाथपुरी में मां कर्मा ने अपने हाथों से कृष्ण भगवान को खिचड़ी खिलाई और आज भी जगन्नाथपुरी में परंपरा चलती आ रही है खिचड़ी का भोग लगेगा जगन्नाथ स्वामी के लिए आज तेली समाज को जागरूक करने के लिए जगन्नाथ पुरी से जगन्नाथ स्वामी और मां कर्मा की पालकी सजाकर अप्रैल माह में जगन्नाथ पुरी से प्रारंभ जनजागृति यात्रा की गई जिसक संकल्प रवि करण साहू तेली समाज प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिलों में यह रथ ले जाया जा रहा है मध्य प्रदेश के तेली समाज को जागरूक करने के उद्देश्य यह यात्रा चालू की गई है क्योंकि मां कर्मा ने ही तेली समाज की रक्षा की थी मां कर्मा देवी ने साहू समाज पर जब संकट छाया था उस समय अपनी भक्ति कृष्ण भगवान के आशीर्वाद से तेली समाज को मौत के मुंह से निकाला था नरवर गढ़ झांसी जिला जहां पर मां कर्मा कब पैतृक गांव है जहां पर मां कर्मा के द्वारा तेल से तालाब भरा गया था उसी समय वहां के राजा द्वारा तेली समाज द्वारा वह तालाब पेन से भरना था यह आदेश सुनाया था 24 घंटे के अंदर नहीं तो मृत्युदंड तभी मां कर्मा ने एक ही घड़े से पूरा तालाब तेल से भर दिया था इसलिए आज भी तेली समाज के छोड़ दी जा रही है उसे जागरूक करने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है मां कर्मा का संदेश हर गांव तक पहुंचाना है इसके साथ ही रवि करण साहू द्वारा समाज को संदेश दिया जा रहा है आने वाले चुनाव में मध्यप्रदेश में साहू समाज सेवी विधायक की टिकट के लिए पार्टी का टिकट दें क्योंकि मध्य प्रदेश में 230 सीटों में से एक भी साहू को जगह नहीं दी गई इसके अलावा नाही नगर पालिका अध्यक्ष नाही महापौर जबकि मध्यप्रदेश में नंबर वन पर पिछड़ा वर्ग में तेली समाज आती है तेली समाज को ही पार्टियों द्वारा किसी भी प्रकार साहू समाज को नहीं पूछा जा रहा है इसलिए 19 मार्च को जंबूरी मैदान में मध्य प्रदेश के 500000 से अधिक तेली समाज अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे मध्य प्रदेश सरकार जो राष्ट्रीय पार्टी है उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी सोचने को मजबूर कर देंगे क्योंकि मुझे अपनी समाज के लिए अपना हक दिलाना है या नरसिंहगढ़ मैं साहू समाज को संबोधित करते हुए कहा गया है या जन जागृति यात्रा प्रदेश के कई जिलों से होते हुए दमोह जिले में प्रवेश हुई नरसिंहगढ़ ग्राम पहुंची जहां पर किले वाली माता के यहां से सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कलश रखकर जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा के आगे चलकर ग्राम का भ्रमण करते हुए राम मंदिर नरसिंहगढ़ पहुंचा जहां पर प्रदेश के साहू समाज के रवि करण साहू द्वारा समाज को जाग रूप करने के लिए एकजुट होने की कसम दिलाई उमेश प्रकाश साहू वक्त के साथ चल रहे हैं बाल ब्रह्मचारी है कृष्ण भक्ति में लीन इस मौके पर केरबना से जिला पंचायत सदस्य राव बृजेंद्र सिंह नरसिंहगढ़ सरपंच अनुजा राजेंद्र बुधौलिया,बद्री प्रसाद गुप्ता जनपद सदस्य किशनगंज,श्रीमती संगीता विवेक श्रीधर,जनपद सदस्य नरसिंहगढ़ ललित मोदी मंचासीन रहे और यहां पर क्षेत्र की साहू समाज एक साथ बैठकर सभी ने मां कर्मा और जगन्नाथ स्वामी की आरती के बाद रथ बटियागढ़ की ओर रवाना हुआ व्यवस्थापक संतोष मोदी महेंद्र साहू शिक्षक धनीराम साहू क्षेत्र की साहू समाज हुकम साहू सीता नगर राजेंद्र साहू किशनगंज जानकी साहू पिपरिया चंपत कल्लू साहू बद्री साहू फुटेरा कला रामदास साहू खिलान साहू बरखेड़ा संतोष साहू मुन्ना साहू खेड़ा कला घनश्याम साहू सुरेश साहू मणि शंकर साहू गुड्डू साहू अच्छे लाल साहू मोहन साहू जित्तू साहू धनीराम साहू दीपक साहू ऐसी हजारों की संख्या में साहू समाज नरसिंहगढ़ पहुंची जगन्नाथ स्वामी मां कर्मा  के दर्शन करने इसके साथ ही बड़ी संख्या में ग्राम के लोगों ने भी जगह-जगह स्वागत किया

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर लोकसभा संचालन समिति की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

बांदकपुर धाम मंदिर द्वार से अतिक्रमण हटाने कि बात कही और बांदकपुर -पवित्र क्षेत्र जागेश्वरनाथ भोले की नगरी के भव्य दिव्य विकास का विषय है जिले के पत्रकार बन्धुओं से निवेदन कर खबर को प्रमुखता से दिखाने के लिए उन्होंने कहाँ।

Ravi Sahu

आप स्वस्थ रहें प्रसन्न रहें आप सब हमारे प्रेरणा स्रोत हैं-न्यायधीश डॉ आरती शुक्ला पांडे वृद्ध आश्रम में किया संवाद सुनी और सुनाई

Ravi Sahu

विश्वविद्यालय की हैण्डवाल टीम में हुआ चयन

Ravi Sahu

महाविद्यालय में मतदान जागरूकता रैली और शपथ ग्रहण कराई गई

Ravi Sahu

शासकीय एम.एल.बी.कन्या विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment