Sudarshan Today
राजगढ़

16 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने किया रक्तदान

 

मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ एवं इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने दिया समर्थन

संविदाकर्मियों की अनिष्चितकालीन हड़ताल लगातार पांचवे दिन भी जारी

 

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे 

राजगढ़!

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की अनिष्चितकालीन हड़ताल लगतार पांचवे दिन भी जारी रही। शासन एवं प्रशासन से कोई निराकरण न होने पर सभी कर्मचारी खिलचीपुर नाके स्थित धरना स्थल पर बैठे रहे। सोमवार को जिला प्रशासन के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान  जिला चिकित्सालय में करने की अपील की गई थी। इस अभियान के समर्थन में संविदा कर्मचारियों ने जनहित में धरना स्थल से ही रक्तदान करने की बात कही। जिस पर सिविल सर्जन डाॅ आरके कठेरिया ने चलित ब्लड बैंक वाहन की व्यवस्था कर 16 यूनिट रक्तदान का संकलन कराया। रक्तदान उपरांत कर्मचारियों का एसडीएम सुश्री जूही गर्ग ने माला से स्वागत कर उन्हें प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। संविदा जिलाध्यक्ष सुधेंदु श्रीवास्तव ने बताया कि संविदा की नौकरी में हम प्रतिदिन अपना खून-पसीना बहा रहे हैं अब तो शासन प्रशासन को हमारे हित के लिए भी सोचना चाहिए। सोमवार को रक्तदान करने वालों में सुधेंदु श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष, प्रवेश द्विवेदी डीएएम, सुनिल वर्मा डीसीएम, जितेंद्र सिंह सोनगिरा, नरेंद्र बंसल, सीएचओ में अरविंद सोनी, अक्षय जाटव, इरशाद खान, रामबाबू प्रजापति, बजरंग यादव, महेश गोस्वामी, गुजरात सिंह दांगी, श्याम सुंदर, प्रदीप कुमार, हेमराज लोधा, आरती चौधरी शामिल थीं।

दो संगठनों ने दिया समर्थन

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल को जिले के दो संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। इन संगठनों में मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ एवं इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन शामिल हैं। इनके जिलाध्यक्ष रामबाबू पुष्पद, रविन्द्र साहू, मनोज बंशीवाल ने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों के पंडाल में आकर घोषणा की कि यदि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की दो सूत्रीय मांगे जिनमें नियमितिकरण एवं निष्काषित साथियों की बहाली नहीं मानी गईं तो हम भी आपके साथ हड़ताल में सम्मिलित हो जाएंगे।

Related posts

हमारा जीवन, हमारा संविधान पर कार्यशाला।

Ravi Sahu

खाद नही मिलने को लेकर किसानों ने किया चक्का जाम

Ravi Sahu

शिक्षा एवं बाल अधिकार यात्रा का हुआ समापन बाल विवाह रुकेंगे तभी शिक्षा स्वास्थ्य, पोषण सुनिश्चित हो सकेगा

Ravi Sahu

सलेपुर पंचायत भी भ्रष्टाचार की भेंट चड़ गई पंचायत भवन मरम्मत की राशि निकालकर डकार गए जिम्मेदार ..

asmitakushwaha

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नम्बर

asmitakushwaha

अब न रहेगा कोई भूखा ,शुरू होगी अन्नपूर्णा रथ योजना

Ravi Sahu

Leave a Comment