Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजगढ़

खाद नही मिलने को लेकर किसानों ने किया चक्का जाम

 

ब्लेक में 500 रुपए में मिल रहा खाद किसान परेशान

उप निरक्षक मंगल सिंह राठौर की समझाइश पर माने किसान , एस डी एम पहुंची तहसील

जीरापुर महेन्द्र कुमार

जीरापुर में किसानों ने खाद की कमी को लेकर स्टेट हाईवे कोटा इंदौर पर जाम लगा दिया जहां किसान खाद की मांग को लेकर बैठे रहे मामला है जीरापुर के इंदर चौराहे का जहां पर सोमवार सुबह करीब दस बजे किसानों ने चक्का जाम कर दिया किसान सड़कों पर बैठ गए जिसमें दोनों तरफ से आवागमन बंद हो गया कई बस स्कूल वैन ट्रक जीप खड़े हो गए वही किसानों ने आरोप लगाया कि जो सरकारी रेट है ₹266 है उसमें हमें खाद नहीं मिल रहा है जबकि वही ब्लैक में 500 से 600 में खाद मिल जाता है रात में कॉलेज के पीछे और कई जगह ब्लैक में खाद बांटा जा रहा है जबकि हमें 20 ,21 तारीख की परिचय दे रखी है लेकिन अभी तक खाद नहीं है अगर बात करें किसी अधिकारी से तो वह कहते हैं कि पर्याप्त खाद है लेकिन जब खाद है तो जाता कहां है गाड़ियां तो आती है लेकिन हम किसानों को खाद नहीं मिल रहा है हम खाद के लिए परेशान हैं हमारी फसलें बिगड़ जाएगी वही लगभग एक घंटा जाम चला मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा उप निरीक्षक मंगल सिंह राठौर व पुलिस टीम ने किसानों को समझाया कि हम तहसील में चलते हैं वही बैठेंगे यहां चक्का जाम करने से कोई हल नहीं होगा फिर भी किसान नाराज रहे बार-बार पुलिस प्रशासन ने निवेदन कर कर किसानों को मना कर तहसील कार्यालय पहुंचाया और जाम खुलवाया उसके बाद जाम में फसे वाहनों का आवावगन शुरू करवाया सभी किसान तहसील पहुंचे वही कुछ देर बाद एसडीएम पल्लवी वैद्य तहसील पहुंची जहां उन्होंने बुधवार खाद मिलने की बात कही उन्होंने कहा कि कल रात में ही पांच ट्रक आ जाएंगे आपको बुधवार खाद मिल जाएगा मार्केटिंग सोसायटी के बाहर भी कई किसान महिलाए बैठे दिखे उनको भी खाद चाइए था जबकि बाहर गेट पर नोटिस चस्पा किया गया है।

Related posts

शहर में अधूरी पड़ी सड़कें बनी रायसेन की पहचान उड़ती धूल के गुबार सड़कों पर बिखरी गिट्टीयां विकास में बनी बाधा,जिले में दो-दो मंत्री सांसद बड़े शर्म की बात है

Ravi Sahu

स्लम बस्ती के बच्चों ने अधिकारियों को बांधे फ्रेंडशिप बेल्ट

Ravi Sahu

अन्र्तराष्ट्रीय हिन्दु परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दु हृदय सम्राट डॉ.प्रवीण तोगडिय़ा का 9 मार्च को होगा सीहोर जिले में आगमन

asmitakushwaha

अब रेडक्राॅस के शव वाहन का लाभ पूरे जिले को मिलेगा- एडीएम जिले में रेडकॉस की सेवाओं को व्यापक स्वरूप दिए जाने हेतु रेडकॉस का सेवा मेप तैयार।

Ravi Sahu

प्रभु और राम करेंगे 2 करोड़ 40 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन

Ravi Sahu

मीजल्स रूबेला अभियान का हुआ शुभारंभ खसरा और रूबेला से बचाव के लिये जरूरी है टीका – डा.आर.एस.पाण्डेय

Ravi Sahu

Leave a Comment