Sudarshan Today
मध्य प्रदेशरायसेन

रामलीला में प्रभु श्री राम ने किया ताड़का का वध,यज्ञ करने राम लक्ष्मण को राजा दशरथ से मांग कर लाए गुरु विश्वामित्र।

 

 

रायसेन। श्री रामलीला महोत्सव के चलते सोमवार को स्थानीय कलाकारों द्वारा ताड़का वध एवं अहिल्ला तारण की कथा का मैदानी मंचन किया गया। इस दौरान अयोध्या के राजा दशरथ जी के पास गुरु विश्वामित्र राम लक्ष्मण को मांगने के लिए पहुंचते हैं जैसे ही गुरु विश्वामित्र ने राजा दशरथ से अपना यज्ञ पूर्ण करने के लिए राम-लक्ष्मण की उनसे मांग की यह बात सुनकर राजा दशरथ अचरज में पड़ गए और बोले गुरुदेव वैसे ही चौथेपन्न में पुत्रों की प्राप्ति हुई है यह पुत्र मेरे आंखों के तारे हैं आप इन्हें मांग कर ले जाएंगे तो मैं भी अनाथ जैसा हो जाऊंगा । इस पर गुरु विश्वामित्र राजा दशरथ जी को काफी समझाते हैं कि तुम्हारे पुत्रों का कुछ नहीं होगा मैं यज्ञ में जो राक्षस बाधा कर रहे हैं उन को मारने के लिए इन बालकों को ले जा रहा हूं। इस प्रकार से गुरु वशिष्ट जी के कहने पर राजा दशरथ अपने दोनों पुत्र राम और लक्ष्मण को गुरु विश्वामित्र के साथ भेज देते हैं जब गुरु विश्वामित्र वन में राम लक्ष्मण को ले जाते हैं और सबसे पहले उन्हें रणभूमि में यूद्ध करने की विद्या का अभ्यास कराते हैं उन्हें प्रशिक्षण देते हैं कि राक्षसों से किस प्रकार से युद्ध करना है। इसके पश्चात प्रभु श्री राम ने विश्वामित्र से कहा कि हे गुरुदेव आप निश्चिंत होकर यहां यज्ञ करें इस बीच कोई भी राक्षस आता है तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। इस प्रकार से गुरु विश्वामित्र यज्ञ करने लगते हैं उसी दौरान ताड़का नाम की राक्षसी यज्ञ को विध्वंस करने के लिए आती है,भगवान राम और लक्ष्मण इस ताड़का राक्षसी से युद्ध करते हैं और उसको मार देते है। इसके बाद सूभाऊ लड़ने के लिए आता है तो वह भी भगवान के हाथों मारा जाता है। इसी दौरान उसके भाई मरीज को वान मार देते हैं जिससे वह 16 योजन दूर जाकर गिरता है यह प्रसंग बहुत ही रोचक हैं यही मारीच आगे जाकर लंका में सोने का मिर्ग बनकर सीता हरण का माध्यम बनेगा। इस प्रकार से रामलीला में भगवान प्रभु श्री राम ने ताड़का का वध कर दिया और गौतम नारी अहिल्या को तार दिया। इस दौरान रामलीला में जिन कलाकारों ने आकर्षक अभिनय किया उनमें रामलीला संचालक पंडित राजेंद्र शुक्ला ने गुरु विश्वामित्र, पंडित संतोष शर्मा राजा दशरथ, रुद्रांश शर्मा ने राम, और अंकित तिवारी ने लक्ष्मण तथा कलाकार अर्जुन ने ताड़का,जगदीश रैकवार ने सुभाऊ का शानदार अभिनय किया।

 

रामलीला में आज मंगलवार को होगी धनुष यज्ञ की आकर्षक लीला

 

रामलीला में आज मंगलवार को रामायण जी के अति सुंदर प्रसंग धनुष यज्ञ की लीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा शानदार तरीके से रामलीला मैदान में किया जाएगा इस दौरान राजा जनक द्वारा सीता स्वयंवर का विशाल आयोजन किया जाएगा जिसमें दूरदराज के बड़े राजा महाराजा लंकापति रावण बाणासुर जैसे अनेक योद्धा धनुष तोड़ने के लिए आएंगे इस रोचक पूर्ण कृष्ण की लीला को देखने एवं धर्म का लाभ उठाने की अपील रामलीला मेला समिति के समस्त पदाधिकारियों द्वारा धर्म प्रेमियों से की है।

Related posts

बारिश में गिरा एक हिस्सा लालपुर स्कूल का जर्जर भवन

Ravi Sahu

मल्टीप्लेक्स गुरु कृपा फिल्म स्टार पर अब धूम मचाएगी गंगूबाई काठियावाड़ी

sapnarajput

ग्राम महुडी में अक्षत कलश यात्रा के पहुंचने पर घर-घर दीप जलाकर रंगोली बनाकर की गई पूजा,,,,

Ravi Sahu

मिहोना नगर में खाटू भक्तों ने* *लगाया दरबार हुआ भव्य कार्यक्रम

Ravi Sahu

टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी बस, 10महिने की बच्ची सहित 15 से अधिक यात्री हुए घायल

Ravi Sahu

कम से कम 25 लाख मुआवजा दिया जाए सीपीडीआरएस

Ravi Sahu

Leave a Comment