Sudarshan Today
बैतूल

सर्वाधिक सीन ऑफ क्राइम इन्वेस्टिगेशन में मध्य प्रदेश में बैतूल प्रथम

 

 

जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे

 

 

दिनाँक 13.12.2022 को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो पुलिस मुख्यालय भोपाल PHQ में आयोजित सेमीनार में पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश श्री सुधीर सक्सेना द्वारा मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सीन ऑफ क्राइम इन्वेस्टिगेशन एवं घटनास्थल से भौतिक साक्ष्य संकलन कर अपराधियों की पतारसी में मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के फलस्वरूप उपनिरीक्षक श्री आबिद अंसारी, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट/प्रभारी एफएसएल बैतूल को प्रशस्ति– पत्र एवम् ट्राफी से सम्मानित किया जाकर कार्य की सराहना की गई। उक्त सेमीनार में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो श्री चंचल शेखर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक C.I.D. श्री जी.पी. सिंह , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमती अनुराधा शंकर, एवम् पुलिस कमिश्नर भोपाल श्री मकरंद देउसकर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थिति थे। जिला बैतूल से पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशन में , अनुविभागीय अधिकारी थाना प्रभारी एवं जांचकर्ता टीम के साथ फिंगरप्रिंट प्रभारी ने विशेष उपलब्धि प्राप्त की जो सराहनीय है।जिले में पदस्थ फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट द्वारा वर्ष 2022 मैं विभिन्न आपराधिक घटनास्थलो जैसे चोरी, नकबजानी, हत्या एवं बलात्कार के प्रकरणों में घटनास्थल का सूकछमता से निरीक्षण कर वैज्ञानिक साक्ष्य के माध्यम से अपराधियों को पकडाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है। इनके द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर मध्यप्रदेश में बैतूल का नाम गौरवान्वित हुआ।

Related posts

सांसद का ड्रीम प्रोजेक्ट दो एजेंसियों के बीच फंसा

rameshwarlakshne

सरकारी स्कूलों में कैसे सुधरेगी शिक्षा की क्वालिटी जब गायब मिले आधे शिक्षक

asmitakushwaha

झल्लार थाना क्षेत्र के ताप्ती नदी के पुराने पुल में एक अज्ञात युवक ने लगा दी छलांग

Ravi Sahu

त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए मतपेटियों का करें सुनियोजित प्रबंधन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी

Ravi Sahu

रीछ के हमले से ग्रामीण हुए बुरी तरह से घायल

manishtathore

ग्राम बोरदेही कि सड़को पर बढ़ रहा अतिक्रमण औऱ ग्राम पंचयात बोरदेही सरपंच सचिव अपने चाहीतो को बचाने मे लगे बोरदेही मुख्य बाजार दुकान दार को नोटिश औऱ सड़को पे अतिक्रमण करने वालो को सिर्फ समझाइस सबसे बडी समस्या सड़को पे नहीं हो रही अतिक्रमण पे कोई बडी करवाई

Ravi Sahu

Leave a Comment