Sudarshan Today
khargon

बच्चा भीख मांगते, बाल श्रम करते या बाल विवाह हो तो तुरंत 1098 पर कॉल करेे

सुदर्शन टूडे न्यूज ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन । जन साहस संस्था चाइल्ड लाइन एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से भीकनगांव तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष व न्यायाधीश श्री नंदराम परमार के मार्गदर्शन में सांईखेड़ी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजन किया गया। शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण ने महिलाओं के विरुद्ध हिंसा और भेदभाव की रोकथाम करने के लिए आयोजित किया गया। शिविर में जन साहस के इरफान खान ने महिला के साथ होने वाली हिंसा की रोकथाम के लिए कानून की जानकारी दी। वहीं फिल्ड काउंसलर कविता सनोने ने महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों से दिनचर्या में बदलाव के कारण तनावपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ता है तो ऐसी स्थिति में समय समय पर परामर्श लेना चाहिए। ताकि हम अपनी मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रख सके। साथ ही विधिक सेवा योजनाओं एवं चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जैसे कोई बच्चा भीख मांगते दिखे, बाल श्रम करते या बाल विवाह हो किसी बच्चे के साथ यौन हिंसा हुई है तो तुरंत 1098 पर कॉल करे और बच्चे की मदद करेशिविरमेंसदस्यशांतिलालमुकाती, रोजगार समाचार विजय खरते, सरपंच श्रीमती मनीषा जीयालाल गोलकर, अजय निगवाल, प्रियंका आशर्मा, नन्दराम चौहान, स्नेहा कस्बे, भावना कोठारे, रोशनी बकोरे, जन अभियान परिषद की नवाकुर संस्था के अध्यक्ष भागीरथ मुजाल्दे, सहित ग्रामीण की महिलाएं उपस्थित रहे। शिविर का संचालन मोनू निम्बालकर ने एवं आभार पीएलवी अर्पित जायसवाल ने व्यक्त किया।

Related posts

सिखों के छठे सतगुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहेब महाराज जी का आगमन पूरब मनाया

asmitakushwaha

पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज। काका -भतीजे आमने-सामने

Ravi Sahu

बिना अनुमति रिलीव होने पर श्रम अधिकारी 1 महिने का वेतन रोकने के लिए लिखा जाएगा

Ravi Sahu

मक्का और चने की फसल में ड्रोन द्वारा माइक्रोन्यूट्रिएंट का किया छिड़काव

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लॉक मुख्यालय में लोक सेवा केंद्र में नेट की प्रॉब्लम होने से कई ग्रामीण परेशान

asmitakushwaha

खरगोनआर्म्स एक्ट के फरार आरोपी मोहम्मद ऊर्फ सफी पर 1 हजार का ईनाम घोषित

Ravi Sahu

Leave a Comment