Sudarshan Today
सिलवानी

नगर गौरव दिवस पर पौधरोपण, रैली, चित्रकला आदि का भी किया गया आयोजन। प्रतिभागियो को किया गया सम्मानित।प्रथम नगर परिषद अध्यक्ष का सीएमओ ने किया सम्मान।

संवाददाता। सिलवानी

नगगर परिषद कार्यालय में किया गया आयोजन।

सिलवानी ।। नगर की विरासत को सहेजने व विकास के कामों से नगर के लोगो को अवगत कराने के लिए नगर परिषद के द्वारा नप परिसर में नगर गौरव दिवस मनाया गया। इस मौके पर रैली, चित्रकला, पौधरोपण,रंगोली आदि कार्यक्रम भी संपन्न किए गए।कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि विभोर नायक, प्रथम नगर परिषद अध्यक्ष रिशु विभोर संजय मस्ताना पार्षद प्रतिनिधि मिलन जैन पार्षद प्रदीप कुशवाहा आदि ने संबोघित किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में नगर में बीते सालो में हुए विकास कार्यो का स्मरण करते हुए नगर की विरासत के साथ ही आत्म गौरव के भाव, विकास हेतु स्थानीय इतिहास, शहरी अधो संरचना, पर्यावरण, विकास अवश्यकताओं, नगर के सांस्कृतिक और पारंपरिक विरासत, नगर के विकास में नागरिकों की भागीदारी नागरिक सुविधा स्वच्छता नागरिकों में सदभाव सहजता परस्पर सहयोग की भावना को लेकर अपने विचारो को उपस्थितो के समक्ष सिलेवार रखा। नगर की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने एवं देश की आजादी के आंदोलन में सहयोग करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो को भी याद किया ।चित्रकला, शतरंज, पौधरोपण का भी किया आयोजनः-कार्यक्रम के दौरान परिसर में अतिथियो के द्वारा फूलदार पौधो का रोपण भी किया गया।यहां पर चित्रकला में सलोनी कुशवाहा, डिसी नामदेव, देव साहू,आयुषी गौर शतरंज में अदिती गौस्वामी, वेदांती शर्मा,मुस्कान यादव, वैषना विष्वकर्मा, रंगोली में ज्योति सेन, तनु चौरसिया,सिद्वि नामदेव तथा श्रैया चौरसिया के द्वारा सहभगिता की जाकर कला का बेहतर प्रदर्षन किया गया। चित्रकला,रंगोली व शतरंज में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियो को अतिथियों के द्वारा प्रषस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नप कर्मचारी देवेंद्र रघुवंशी ने किया। जवकि आभार माना सीएमओ सुनील कुमार जैन ने । प्रारंभ में अतिथियों के द्वारा विद्या की देवी मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। यहां पर अतिथियो का फूल मालाओं से स्वागत कर सम्मान किया गया।निकाली गई रैली इस मौके पर नगर में एक रैली भी निकाली गई। जो कि कार्यक्रम स्थल से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई बजरंग चौराहा पहुचीं। यहां सेरैली वापस प्रारंभिक स्थल नगर परिषद कार्यालय पहुंच कर समाप्त हो गई।रैली में शामिल बड़ी संख्या में पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि, स्कूली छात्राए, नप कर्मचारी आदि शामिल हुए।

Related posts

पटवारी संघ ने तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई करने एसडीएम रवीश श्रीवास्तव को सौंपा ज्ञापन।

Ravi Sahu

कबडडी प्रतियोगिता का नप अध्यक्ष ने किया खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ। 4 टीमो के बीच 8 मुकाबले खेल गए। बालक वर्ग में सीएम राइस स्कूल तथा बालिका वर्ग में कन्या उमावि की टीम रही विजेता। खेल मैदान पर किया गया कबडडी स्पर्धा का आयोजन।

Ravi Sahu

पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल पहुंचे केवट पिपरिया, शोक संवेदना व्यक्त कर,दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की

Ravi Sahu

रविवार को मुनि संघ के चातुर्मास कलष की होगी स्थापना। मुनि विलोक सागर महाराज व मुनि विवोध सागर महाराज के द्वारा किया जा रहा है चातुर्मास।

asmitakushwaha

वार्ड नं 14 सरस्वती नगर के माता मंदिर के पास शिविर लगाकर हितग्राहियों को किया लाभान्वित ।

Ravi Sahu

स्वीप प्लान के तहत आगंनवाड़ी कार्यकताओ ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान, मानव श्रृंखला बनाई, जन जागरुकता रैली भी निकाली

Ravi Sahu

Leave a Comment