Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिलवानी

कबडडी प्रतियोगिता का नप अध्यक्ष ने किया खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ। 4 टीमो के बीच 8 मुकाबले खेल गए। बालक वर्ग में सीएम राइस स्कूल तथा बालिका वर्ग में कन्या उमावि की टीम रही विजेता। खेल मैदान पर किया गया कबडडी स्पर्धा का आयोजन।

 

 

संवाददाता। सुदर्शन टुडे न्यूज सिलवानी

 

 

सिलवानी। सीएम राइस स्कूल के खेल मैदान पर शनिवार को कबडडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष रेशु विभोर नायक ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया । कबडडी प्रतियोगिता में 4 टीमो ने सहभागिता कर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्षन किया।

कबडडी प्रतियोगिता में ग्राम तुलसीपार, मॉ शारदा स्कूलए,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा सीएम राइस स्कूल की टीम शामिल हुई। रोचक पूर्ण मुकाबले में बालक वर्ग में सीएम राइस स्कूल तथा बालिका वर्ग में कन्या उच्च्तर माध्यमिक शाला की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान 4 टीमो के बीच कुल 8 मेंच खेले गए । मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहें तथा उन्होने खिलाडियो की होंसला अफजाई की।

यहां पर परिचय उपरांत नप अध्यक्ष रेशु विभोर नायक ने संक्षिप्त रुप में कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिए । केंद्र व प्रदेश सरकार खेलो को बढ़ावा देने तथा खिलाडियां को बेहतर सुविधाए मुहैया कराने को लेकर लगातार कार्य कर रही है। सुविधाए तथा उचित मंच भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं । ग्रामीण अंचलो की खेल प्रतिभाए राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। यहा ंपर उन्होने नप के द्वारा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किए जानेे का भरोसा भी दिलाया। इस मौके पर नप में विधायक प्रतिनिधि विभोर नायक, पार्षद प्रतिनिधि मिलन जैन, इल्याज ताज, सीएम राईज स्कूल प्राचार्य एनपी शिल्पी, खेल शिक्षक मोहम्मद तारिक, ग्रामीण युवा कल्याण विभाग समन्वयक कमलेश जाटव, राधवेंद्र दुवे, आरिफ मंसूरी, अंकिता रघुवंशी, आरती कलोसिया आदि विशेष रुप से मौजूद रहे।

Related posts

राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं का दिया गया लाभ

Ravi Sahu

गुना के ग्राम पंचायत हिलगना एवं बिलोनिया में ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का किया गया आयोजन

Ravi Sahu

घास से तैयार हो रही है यज्ञशाला, 11 जनवरी से पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू होगा

Ravi Sahu

मंदिर में सामूहिक रूप से मनाया गया,हलछठ का त्योहार महिलाओ की प्रार्थना

Ravi Sahu

अंतिम संस्कार के लिए दो गज जमीन भी मयस्सर नही सीहोर खुर्द में अंतिम संस्कार के लिए 2 घंटे से इंतज़ार कर रहा शव

Ravi Sahu

गुरु अर्जन देव के शहिद दिवस पर आज गवाघाटी पर सिख समुदाय व खालसा दल के द्वारा लगातार तीसरे वर्ष भी चने और छबिल कि प्रसादी वितरण किया गया

Ravi Sahu

Leave a Comment