Sudarshan Today
सारनी

युवाओं के विचार पर बनेगी युवा नीति – मुकेश जयसवाल खिलता कमल, खेलेगा मध्यप्रदेश अभियान में जिले का नाम रोशन करेगा युवा मोर्चा, क्षेत्र के युवाओं को जोड़ने पर करेगा काम

नवीन सोनी सुदर्शन टुडे सारनी।

भाजपा मध्य प्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, विधानसभा प्रभारी प्रशांत तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश जयसवाल की अध्यक्षता में भाजपा मंडल सारनी में खिलता कमल, खेलेगा मध्य प्रदेश अभियान को लेकर सोमवार 28 नवंबर बैठक संपन्न हुई। जिसमें विधानसभा प्रभारी प्रशांत तिवारी द्वारा अभियान के बारे में युवाओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा युवाओं में छुपी प्रतिभाओं को ढूंढने के उद्देश्य से खिलता कमल, खिलेगा मध्य प्रदेश अभियान की शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि खेलेगा मध्य प्रदेश कार्यक्रम 14 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलाया जाएगा। वही खिलता कमल अभियान 5 दिसंबर से जनवरी 15 जनवरी तक चलेगा। वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम अपने उद्बोधन में कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में काम करने की एक अलग क्षमता है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है। कि जिले का एक-एक कार्यकर्ता तन्मयता के साथ काम करेगा। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश जयसवाल ने अपने सरगर्भित उद्बोधन में कार्यक्रम की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रमों से ही युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के अंदर की क्षमता का ज्ञान होता है। सरकार की योजनाओं व नीतियों को नीचे तक ले जाने का काम करता है। युवा मोर्चा हर कार्यकर्ता आगामी कार्यक्रम खिलता कमल,खिलेगा मध्य प्रदेश युवा नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दिए। उन्होंने बताया कि खिलता कमल खिलेगा मध्य प्रदेश कार्यक्रम के तहत 10 प्रकार के खेल मंडल स्तर पर कराए जाएंगे। खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल,फुटबॉल, कुश्ती और अन्य पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। यहां अभियान प्रतिभावान युवाओं को जोड़ने का कार्य करेगा। इस अवसर पर युवा मोर्चा के मुलेश रणित, राहुल वर्मा, हिमांशु विश्वकर्मा, अजय पवार, सचिन, संतोष रघुवंशी, दीपक, प्रदीप यादव, राहुल सिंह, विन्नि राय उपस्थित रहे।

Related posts

बोलेरो से हो रही थी प्लांट के कीमती सामानों की चोरी, सुरक्षा विभाग ने सामान सहित वाहन को पकड़ा

Ravi Sahu

गोपीनाथपुर पंचायत सचिव के अभद्र व्यवहार, घूसखोरी, गुंडागर्दी रवैया को लेकर पुलिस अधीक्षक को हुई शिकायत

Ravi Sahu

आज होगा जय बाबा मठारदेव खेल आयोजन समिति के तत्वधान में रामरख्यानी स्टेडियम में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

Ravi Sahu

जाना था जापान पहुंच गए चीन कलेक्टर साहब शास.आ.जा.प्रा.शाला का निरीक्षण करते तो स्कूलों की वास्तविक स्थिति का पता चलता

Ravi Sahu

रामरख्यानी स्टेडियम के जीर्णोद्धार की जरूरत, टूर्नामेंट के शुरुआती दिन में हुए तीन मैच क्रिकेट प्रेमियों में दिखा उत्साह, प्रतियोगिता देखने दर्शकों से भरा रहा स्टेडियम

Ravi Sahu

ऊर्जा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति पाने के लिए भारतीय मजदूर संघ के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के नाम से ज्ञापन सौंपा गया ।

Ravi Sahu

Leave a Comment