Sudarshan Today
सारनी

गोपीनाथपुर पंचायत सचिव के अभद्र व्यवहार, घूसखोरी, गुंडागर्दी रवैया को लेकर पुलिस अधीक्षक को हुई शिकायत

 

 

नवीन सोनी सुदर्शन टुडे सारनी।

 

घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के भ्रष्ट पंचायतों में माने जाने वाली गोपीनाथपुर पंचायत में, पंचायत सचिव को लेकर इन दिनों ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्राम पंचायत गोपीनाथपुर के अपने आपको बाहुबली बताने वाले पंचायत सचिव हर्षित ओझा हर कार्य के प्रति रिश्वत मांगना एवं ग्राम वासियों से अभद्र व्यवहार करना इनका पैशन बन चुका है। वहीं इनके द्वारा ” GP Gopinathpur team ” कि व्हाट्सएप ग्रुप में ग्रामीणों के संबंध में लिखा कि ” पता नहीं यह लोग इंसान की पैदा है या कुत्ता की “। ” कुत्ता किसी को भी पैदा कर सकता है परंतु इंसान को नहीं, इन को गाली देने को इच्छा होता है पर क्या करूं मैं “। “ऐसा कुत्ता ना घर के है ना घाट के है “। ” जो अपने बाप के नहीं इनके पैदा की ठिकाना नहीं पता नहीं यह लोग इंसान की पैदा है या कुत्ता की “। ” मैंने पहले भी कहा था कि हाथी चले एक बार कुत्ता भोके हजार बार यह सब कुत्ता है ” हालांकि लोगों द्वारा यह भी कहा जा रहा है की बाहुबली जैसे ठाठ बाट से रहने वाले पंचायत सचिव इन दिनों अपने आप को शासकीय कर्मचारी कम कलेक्टर ज्यादा समझ रहे हैं। जिस पर आक्रोशित होकर ग्राम वासियों ने पंचायत सचिव हर्षित ओझा के नवाबी रुबाब पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक बैतूल को शिकायत पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। गोपीनाथपुर ग्राम वासियों ने शिकायत कर बताया है कि पंचायत सचिव हर्षित ओझा की प्रताड़ना से ग्रामवासी परेशान है उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को किसी भी योजना की जानकारी मांगने या सरकारी योजनाओ का लाभ पंचायत से मांगने पर पंचायत सचिव द्वारा अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया जाता है। तथा योजना का लाभ दिलाने हेतु अनावश्यक पैसो की मांग की जाती है। पैसा न देने की स्थिति में योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाता है। इसके अलावा सचिव हर्षित ओझा द्वारा सोशल मिडिया ग्रुप में भी ग्रामवासियों को गाली गलोच व अपमान जनक शब्दो का प्रयोग करते हुऐ ग्रामवासियों को कुत्ते की पैदाईश कहां जाता है। जिससे सभी ग्रामीणों के मान सम्मान को ठेस पहुंच रही है। पंचायत सचिव हर्षित ओझा आये दिन लोगो को सोशल मिडिया पर गाली गलोच कर प्रताडित करते आ रहा है। जिस को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक बैतूल से निवेदन तक किया है कि ऐसे सचिव को पद से तत्काल हटाया जाये व उसके खिलाफ कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाये। हौसले बुलंद पंचायत सचिव की प्रताड़ना से ग्रामवासीयो मे डर का महौल उत्पन्न होता जा रहा है। लोग बताते हैं कि जो भी इनके खिलाफ शिकायत के लिए आगे आता है उसे बाहुबली पंचायत सचिव द्वारा व्यक्तिगत रूप से परेशान कर प्रताड़ित किया जाता है।

Related posts

नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने शोभापुर स्कूल की 36 छात्राओं को बांटी साइकिल, स्कूल में होगा सुविधाओं का विस्तार

Ravi Sahu

खेरवानी, राजेगांव खापा, लोनिया, शिव शक्ति ढाबे के पास और बाकुड़ में पहुंचाई जा रही अवैध शराब एसपी के संज्ञान में होने के बावजूद भी नहीं हुई कार्रवाई, शराब ठेकेदार के कर्मी बेखौफ होकर बोलेरो से सप्लाई कर रहे शराब

Ravi Sahu

एमपी वर्किंग जर्नालिस्ट युनियन की ब्लॉक इकाई ने गनेण शंकर विद्यार्थी की मनाई जंयती

Ravi Sahu

गीतांजलि सिंह ने जीता मिस बैतूल का खिताब मिस बैतूल सीजन-2की विजेता बनी बगडोना की बेटी

Ravi Sahu

आज होगा जय बाबा मठारदेव खेल आयोजन समिति के तत्वधान में रामरख्यानी स्टेडियम में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

Ravi Sahu

अभ्यर्थियों को चुनावी आय-व्यय का लेखा देने दिया प्रशिक्षण, आदर्श आचार संहिता की दी जानकारी

Ravi Sahu

Leave a Comment