Sudarshan Today
सारनी

गीतांजलि सिंह ने जीता मिस बैतूल का खिताब मिस बैतूल सीजन-2की विजेता बनी बगडोना की बेटी

सुदर्शन टुडे सारनी।

 

मिस बैतूल सीजन-2 में सारनी बगडोना की गीतांजलि सिंह ने मिस बैतूल 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। बैतूल के कस्तूरी बाग गार्डन में आयोजित ग्रैंड फिनाले में गीतांजलि को विनर घोषित किया गया। विगत वर्ष की विनर नीतू दवन्डे ने गीतांजलि को मिस बैतूल का ताज पहनाया। इस्प्रेशनल एजुकेशनल अवेयरनेस एन्ड वेलफेयर सोसायटी भोपाल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगित में जिले के विभिन्न शहरों एवं गांव की अनेक युवतियों ने हिस्सा लिया।इस प्रतियोगिता में शामिल 78 युवतियों में से 23 युवतियां ग्रेंड फिनाले के लिए चयनित हुई थी। टैलेंट हंट,ट्रेडिशनल राउंड, क्वेश्चन सहित कई राउंड हुए। बगडोना की गीतांजलि ने हर राउंड में बेहतर प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल द्वारा पूछे गए हर सवाल का वेवाकी से जबाब दिया। तीन जजों की कमेटी ने मिस बैतूल सीजन 2 की विजेता के रूप में गीतांजलि सिंह के नाम की घोषणा की । बैतूल की पलक कोडले एवं दिव्यांशी साहू क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। मिस बैतूल 2021 की विजेता नीतू दवन्दे, अंतरष्ट्रीय मेकप आर्टिस्ट गुरप्रीत कौर एवं मिस रेडियन एमपी 2022 श्री मति पायल उघड़े ने निर्णायक की भूमिका निभाई। आयोजन समिति की प्रमुख दुर्गा पांसे ने विजेता उपविजेता को बधाई दी एवं सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियो एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।कौन है गीतांजलि सिंह। सारनी के बगडोना कालोनी निवासी गीतांजलि सिंह भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह की पुत्री है। केंद्रीय विद्यालय सारनी से हाई स्कूल एवं आरडी पब्लिक स्कूल से हायर सेकेंडरी की पढ़ाई करने वाली गीतांजलि इस समय इंदौर में रहकर की पढ़ाई कर रही है। साथ मे एक्टिंग एवं मॉडलिंग के क्षेत्र में भी भाग्य आजमा रही है। गीतांजलि की इस उपलब्धि पर सहपाठियों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।

Related posts

ऊर्जा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति पाने के लिए भारतीय मजदूर संघ के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के नाम से ज्ञापन सौंपा गया ।

Ravi Sahu

वार्ड नंबर 36 के लगभग 200 लोग नगर पालिका मतदान का करेंगे विरोध बहुत हुई तानाशाही, अब जनता की बारी

Ravi Sahu

एसपी के आदेश हवा हवाई, मनोजित मंडल की किराना दुकान में बेखौफ बिक रही विदेशी शराब शराब ठेकेदारों के आगे प्रशासन नतमस्तक

Ravi Sahu

दीपेश, संजय, बृजेश ने बचाई हिरण के बच्चे की जान झुंड से बिछड़ा हिरण का बच्चा, पशु प्रेमियों ने किया वन विभाग के सुपुर्द

Ravi Sahu

वार्ड नंबर 1 में आधा दर्जन परिवार कर रहे 15 साल से सड़क बनने का इंतजार स्कूल जाते वक्त बच्चे भी होते हैं परेशान

Ravi Sahu

जाना था जापान पहुंच गए चीन कलेक्टर साहब शास.आ.जा.प्रा.शाला का निरीक्षण करते तो स्कूलों की वास्तविक स्थिति का पता चलता

Ravi Sahu

Leave a Comment