Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजगढ़

जान की आफत बनी सडक सड़कों की हालत खराब पर जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान बारिश से महीनों पहले खराब हुई सड़कों व पुलिया की आज तक नहीं कराई मरम्मत पुलिया से डामर उखड़ा दिखने लगे सरिया आवाजाही में दिक्कत

सारंगपुर।। समिपस्त नगर पड़ाना सहीत ग्रामीण क्षेत्र में महीनों पहले अतिवृष्टि बारिश से जनजीवन अभी भी प्रभावित है लगातार पिछले माह की बारिश से कई सड़क और पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से यातायात प्रभावित हो रहा है क्षेत्र में अतिवृष्टि से सड़क व पुलिया जर्जर हो गई थी। कई जगह बारिश के चलते पुल पुलिया ने अपना अस्तित्व ही खो दिया था। समय रहते इनके निर्माण और मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा हादसा होने की आशंका है वहीं पुलिया का डामर भी उखड़ गया है तो कई दरारे पड़ गई है नगर के समीप पड़ाना से मऊ सड़क मार्ग लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है तथा इसी मार्ग के झिरी मंदिर के सामने पुलिया के समीप सड़क दिनों दिन धसती जा रही है भारी वाहनों को काफी मशक्कत के साथ हिचकोले खा कर के निकलते हैं लोगों के लिए यह मेन सड़क मार्ग मऊ हो कर सारंगपुर पचोर जाने का मार्ग है तथा इसी मार्ग से सारंगपुर मऊ पड़ाना होते हुए राजधानी भोपाल को जोड़ता है जिससे समय की बचत होती है तथा दूरी को कम करता है इस सड़क मार्ग प पर दिन भर दर्जनों बसों सहित सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े वाहनों का आना जाना लगा रहता है
खेड़ीखाल मगराना रोड मऊ के पास पुलिया छतिग्रस्त
पड़ाना के समीप खेड़ीखाल की पुलिया मगराना गांव जाने वाले सड़क मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना के। अंतर्गत आती है इस सड़क मार्ग की पुलिया बारिश के पानी बहाव से पुलिया पर बड़ा सा गड्ढा होने के साथ पुलिया में लगने वाला सरिया दिखाई देने लगा है यह पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि इस सड़क मार्ग से खेड़ावद ,मंगलाज शुजालपुर आकोदिया वाहनों सहित लोगों का आना जाना लगा रहता है इसके साथ ही मऊ के समीप बनी पुलिया भी बारिश के बहाव के कारण क्षतिग्रस्त होने के साथ पुलिया के समीप का पूरा डामर उखड़ गया है एवं बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं इसके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है इस सड़क मार्ग से पड़ाना होते हुए लोग तलेन कुरावर भोपाल शुजालपुर की ओर जाते हैं नगर के संतोष चतुर्वेदी पार्थ सोनी नाहर सिंह गुर्जर अनिल सोनी महेश पुरी गोस्वामी गोलू टेलर गांव मगराना के सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र गुर्जर लोकेंद्र गुर्जर कैलाश नारायण शर्मा अनिल शर्मा डॉक्टर दिनेश विश्वकर्मा शंकरलाल मालवीय लालूराम मालवीय सफीक खा मंसूरी सहित ग्रामीण जनों के द्वारा क्षतिग्रस्त हुए सड़क मार्ग पुलिया को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की है

इनका कहना।

खेड़ी खाल के समीप की पुलिया एवं मगराना सड़क मार्ग के गड्ढे एक-दो दिनों में काम चालू करवा कर विभाग के द्वारा दुरुस्त कर दिया जाएगा।

जगदीश पाटीदार
इंजीनियर प्रधानमंत्री सड़क योजना ब्यावरा

मऊ से पड़ाना सड़क मार्ग का डामरीकरण के साथ क्षतिग्रस्त हुई पुलियाओं का शीघ्र ही 1 सप्ताह के अंदर सुधार करवा दिया जाएगा

दीपक कुमार उपाध्याय
पीडब्ल्यूडी एसडीओ सारंगपुर

Related posts

मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई होगी हिंदी में इसको लेकर आज हुआ शासकीय महाविद्यालय राजपुर में कार्यक्रम आयोजित

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा* मंच पर खड़े होकर विधायक मोहन (शर्मा दादा) ने सुनी लोगों की समस्याए।

Ravi Sahu

पंचकुंडीय महारुद्र यज्ञ सम्पन्न

asmitakushwaha

नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया विधायक की सहमति से किया पीआईसी का गठन

Ravi Sahu

पलसूद प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन पलसूद फाइटर रही विजेता, क्षेत्रीय विधायक पहुंची,बढ़ाया हौसला।

Ravi Sahu

समर्थन मूल्य पर खरीदी की तिथि तय नहीं:कृषि उपज मंडी में 1500 से 2000 रुपए प्रति क्विंटल घाटे में बेच रहे मूंग

Ravi Sahu

Leave a Comment