Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

स्कूल की पाठ्यपुस्तकें बेंचने वाले प्राचार्य को आयुक्त ने किया निलंबित

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

 

खरगोन जिले के बड़वाह के शा. उत्कृष्ठ उमावि के प्राचार्य सुधीर कुमार राठौर को इंदौर आयुक्त द्वारा निलंबित किया गया है। पाठ्यपुस्तकों के विक्रय के मामले में खरगोन कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही की गई है। गत माह अगस्त में पाठ्यपुस्तक योजनान्तर्गत पुस्तकें विक्रय में अनियमितता का मामला सामने आया था। कलेक्टर श्री कुमार द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जांच करवाई गई। जांच के बाद स्थिति स्पष्ठ हुई। जांच में आया कि शा.उत्कृष्ठ उमावि के प्राचार्य श्री राठौर द्वारा विक्रय के लिए समिति बनाई गई मगर जांच दल को जांच दल बनाने के सम्बंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गए। ज्ञात हो कि लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा अनुपयोगी फर्नीचर के अपलेखन के लिए विधिवत प्रक्रिया अपना कर परिसर से बाहर करने के निर्देश है। जबकि बड़वाह में प्राचार्य द्वारा पाठ्यपुस्तकों विक्रय किया गया।वही पुस्तको के विक्रय करने के सम्बंध में कोई निर्देश नहीं है। प्राचार्य द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से भी कोई अनुमति प्राप्त नहीं की गई। उनके द्वारा वर्ष 2019 एवं पूर्व की पुस्तकें विक्रय की गई। प्राचार्य राठौर द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई। इंदौर आयुक्त डॉ. पवन शर्मा ने मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलंबित किया गया।

Related posts

द्वितीय चरण के लिए मतदान सामग्री का वितरण 12 जुलाई को

Ravi Sahu

न्यू पेंशन स्कीम से रिटायर्ड कर्मचारी को वृद्धावस्था पेंशन से भी कम मिलेगी पेंशन : जनक सिंह रावत

asmitakushwaha

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक और 12वीं की 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 के बीच होगी

Ravi Sahu

डी बी सी पी एल ने दिया सामाजिक कार्यों (सी एस आर) की प्रस्तुति।

Ravi Sahu

*खरगोन जिले में आबकारी की अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही, 10 आरोपी गिरफ्तार*

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत नगर परिषद परिषद द्वारा वार्डो में लगाए केम्प

Ravi Sahu

Leave a Comment