Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशहडोल

नगरीय निकाय बुढ़ार के 93 वार्ड प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने ईवीएम में किया कैद, शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने पुलिस रही पैनी नजर

 

सुदर्शन टुडे शहडोल आशीष नामदेव

 

बुढ़ार। नगरीय निकाय बुढ़ार का निर्वाचन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य मंगलवार को सम्पन्न हुआ और मतदाताओं ने वार्ड पार्षदों को मत देकर अपना फैसला ईवीएम मशीन में सुरक्षित कर दिया है, जो आगामी 30 सितंबर को उनके उज्जवल भाग्य का फैसला एवं परिणाम घोषित होने से नगर वासियों के सामने आयेगा। नगरीय निकाय के चुनाव में 20 मतदान केन्द्र रहें जहां मतदाताओं ने पुरे उत्साह के साथ मतदान केन्द्रों में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैध एवं चुनाव प्रक्षेक के,एस, गौतम सेवा निवृत्त आई ए एस तथा सेक्टर अधिकारी अनुराग पटेल,एस, के,नाग ने नगरीय निकाय के मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदान का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। नगरीय निकाय बुढ़ार के शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने सुरक्षा की दृष्टि से शहडोल ज़ोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न मतदान केन्द्रों के मुख्य स्थलों पर पहुंचे वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, डीएसपी महिला सेल अंकिता शूल्या रिटर्निंग अधिकारी ज्योति परस्ते एसडीएम सहायक रिटर्निंग अधिकारी दीपक पटेल सी के बट्टे तहसीलदार अभिनव मिश्रा एसडीओपी तथा नगर निरीक्षक राजेश मिश्रा बुढार, रताम्बर शुक्ला, धनपुरी,ओमेश्वर ठाकरे, अमलाई सहित पुलिस बल मतदान केन्द्रों का निरंतर जायजा लेते रहे।नगर परिषद बुढ़ार के नगरीय निकाय के सम्पन्न हुये मतदान का कुल प्रतिशत 77 रहा। नगर परिषद बुढ़ार के 15 वार्डों से पार्षद पद हेतु 93 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे जिनमें कांग्रेस, भाजपा के अलावा कुछ वार्डों से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे ऐसे प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय मतदाताओं ने ईवीएम मशीन में लांक कर दिया है और 30 सितंबर को उनके भाग्य का फैसला परिणाम घोषित होगा।

Related posts

बांदा नवाब के वंशज आफ़ाक अली बहादुर का निधन

Ravi Sahu

हत्‍या के अज्ञात आरोपी का पता कराने में मदद पर तीस हजार रुपये ईनाम उद्घोषणा : एडीजीपी डी.सी.सागर

Ravi Sahu

गोविंदवाड़ी माल में ,नव युवक गणेश उत्सव समिति कि बैठक हुई सम्पन्

asmitakushwaha

सनसनीखेज वारदात बसपा नेता महेन्द्र गुप्ता की गोली मारकर हत्या: छतरपुर में बदमाशों ने घात लगाकर दिया वारदात को अंजाम!

Ravi Sahu

गरीब मजदूर को जमीन का पट्टा मिले ना मिले,किसी गरीब का घर कोई नहीं तोड़ सकता चाहे मुझे सरकार से भी लड़ना ये मेरा वादा है – रामबाई 

Ravi Sahu

भगवानपुरा विधायक केदार डाबर ने आदिवासी समाज से मुलाकात की

asmitakushwaha

Leave a Comment