Sudarshan Today
निवाडी

बच्चे, युवा, बुजुर्ग और कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं और पुलिस ने ली शपथ

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

 

निवाड़ी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुषारकान्त विद्यार्थी का जन्मदिन सम्पूर्ण जिले में मनाया गया। एसपी के व्यक्तित्व से प्रभावित होने के पीछे उनके द्वारा 1 वर्ष में सभी उम्र के लोगों के लिए किए गए अनोखे कार्य हैं। एसपी निवाड़ी द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए ज्योति अभियान चलाकर सेना, पुलिस की भर्ती के लिए परिपक्व किया गया, बेसहारा बुजुर्गों के लिए उनकी दहलीज पर मिठाई केक के साथ आस्था अभियान बनकर आये, मिलन अभियान के अंतर्गत अधीनस्थ पुलिस आरक्षकों का जन्मदिन अपने कार्यालय में मनाकर पुलिस कर्मियों के दुःख दर्द को सुना, हाथ से मोबाइल गुम जाने पर वापस दिलाने की जिम्मेदारी लेकर आमजन को हर्ष अभियान का उपहार दिया, नाबालिक बच्चों को दिल्ली, गुजरात, राजस्थान से वापस बुलवाकर परिजनों की मुस्कान वापस लौटाई और दशकों से फरार कुख्यात अपराधियो पर शिकंजा कसकर पीड़ितों को न्याय दिलाया। जन्मदिन के अवसर पर थाना पृथ्वीपुर में पुलिस द्वारा फलदार पौधरोपण कर संतोष कुमार पटेल एसडीओपी पृथ्वीपुर द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई कि थाना में अवैध गतिविधियों जैसे- जुवा, सट्टा, शराब, गांजा के कार्यों में अपनी संलिप्तता नहीं होने दूँगा तथा गुप्त सूचना जुटाकर अवैधानिक कार्य करने वाले चोर, गुंडा, बदमाश व लुटेरों के ख़िलाफ़ सख्त कानूनी कार्यवाही से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखूँगा। निवाड़ी जिला पुलिस व मध्यप्रदेश पुलिस का सर कभी झुकने नहीं दूँगा। पृथ्वीपुर पुलिस की ओर से संवेदनशील, ईमानदार और अधीनस्थों के लिए खुलकर लड़ने वाले पुलिस कप्तान तुषारकान्त विद्यार्थी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान वितरण किया गया।

Related posts

पृथ्वीपुर में विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण दौड़ आयोजित

Ravi Sahu

सीएम हेल्पलाइन में निवाड़ी जिला पिछड़ा तीसरे नंबर से पहुंचा आठवें पायदान पर

Ravi Sahu

जंगल भी रंग गया तिरंगे के रंग में, सागौन के पेड़ में निकला तिरंगा वन विभाग, पुलिस एसडीओपी पृथ्वीपुर, आदिवासियों ने विधिवत पूजापाठ कर राष्ट्रगान के साथ किया झंडावंदन

Ravi Sahu

सभी वेद-पुराणों का सार भगवान का उत्सव :श्रीमलूकपीठाधीश्वर

asmitakushwaha

ऑल इंडिया में 147 वी रैंक प्राप्त कर हर्षा झा ने निवाड़ी जिले का किया नाम रोशन

Ravi Sahu

नेहा प्रशांत खरे को वार्ड 11 में मिल रहा है अपार समर्थन विजय श्री की बन रहीं प्रबल संभावनाएं तालाबों में हुए भ्रष्टाचार की होगी जांच

Ravi Sahu

Leave a Comment