Sudarshan Today
rajasthanमध्य प्रदेश

संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 

अखिल कुमार गुरदैनिया

राजस्थान स्टेट हेड

जयपुर जिला मुख्यालय नर्सिंग छात्र संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री अक्षय शर्मा ने बताया कि संगठन के प्रदेश महासचिव कमल मीना के नेतृत्व में जयपुर जिला कलेक्टर को नर्सेज की आठ सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि दस साल से चली आ रही संविदा प्रथा को खत्म करते हुए कम से कम बीस हजार पदों पर लिखित परीक्षा से नर्स ग्रेड सेकंड की स्थाई भर्ती करने व जी वी के इएमआरआई कंपनी के द्वारा ईएमटी मे लगे रजिस्टर्ड नर्स से एंबुलेंस गाड़ी चलाई जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है तथा नहीं चलाने पर को नौकरी से निकाला जा रहा है ऐसा मामला संगठन की जानकारी आया है इस मामले की पूरी जांच करके कंपनी के दोषी पाए जाने पर लाइसेंस रद्द करने तथा कंपनी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की तथा सभी संविदा नर्सेज का वेतनमान 7900 से बढ़ाकर 26500 करने एव सुप्रीम कोर्ट के आदेश निजी अस्पतालों में नसेँज का वेतनमान कम से कम बीस हजार प्रतिमाह के आदेशों को कानून बना कर लागू करवाने वह पिछली सरकार के द्वारा निकाली गई ए एन एम और जी एन एम की 2007 से 2018 तक सभी को पूर्ण करने एव निजी अस्पतालों में झोलाछाप नर्सेज तथा गांव में झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कानूनी कार्रवाई एवं रजिस्टर्ड नर्स को मेडिसिन रखने व लिखने का अधिकार देने की मांग की गई है आज के ज्ञापन में संगठन के प्रदेश महासचिव कमल मीणा

विपिन मीणा, महेंद्र सैनी, अशोक गुर्जर, राजनेश मीणा उपस्थित थे

Related posts

डिंडोरी व अमरपुर में प्रस्फुटन समितियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का संपन्न प्रमाण पत्र वितरण*

Ravi Sahu

सिंघाड़ी गांव के लोगों ने गंभीर घायल होने के बाद भी कैन्ट थाने में कार्रवाई नहीं होने के लगाए आरोप

Ravi Sahu

दतिया एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने जिले के पुलिस थानों में किया फेरबदल

Ravi Sahu

नितेश रेवारी का जवाहर नवोदय में चयन

Ravi Sahu

कोतवाली पुलिस ने स्थाई वारंटी को कुईया पुरा पानी की टंकी के पास से किया गिरफ्तार 

Ravi Sahu

संत रविदास जयंती समारोह आयोजन 16 को

asmitakushwaha

Leave a Comment