Sudarshan Today
पथरिया

घंटा घर पर चल रहे समारोह एवं पुरस्कार वितरण, फुटेरा तालाब और भी शहर के अन्य तालाबों में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन देर रात तक जारी रहा                               

घंटाघर पर हिंदू गर्जना गणेश विसर्जन समिति द्वारा चल समारोह एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम चल रहा है, कार्यक्रम में एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह, एसडीएम गगन बिसेन,सीएसपी अभिषेक तिवारी, सीएमओ भैया लाल सिंह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष/कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनु मिश्रा, पार्षद कविता राय, अनुनय श्रीवास्तव कपिल सोनी सहित आयोजन समिति के साथ गणमान्य लोगों की उपस्थिति. फुटेरा तालाब पर थाना प्रभारी कोतवाली विजय सिंह राजपूत और थाना प्रभारी दमोह देहात अमित मिश्रा व्यवस्थाओं की कमान संभाले हुए हैं. नायब तहसीलदार राहुल गौंड, आरआई अभिषेक जैन और भी पुलिस- प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी गण पूरी मेहनत के साथ ड्यूटी कर रहे हैं. किसी भी प्रकार की घटना घटित ना हो इसलिए अलर्ट है, इसे बीच जनप्रतिनिधि भी मोर्चा संभाल रहे हैं. मोर्चे में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरू राय, पप्पू कसोटिया, मंजीत यादव, विकास तिवारी और भी तमाम जन मौजूद हैं. इधर शहर के पुराना तालाब में आपदा प्रबंधन के प्लाटून कमांडर योगेश विश्वकर्मा सहित पुलिस प्रशासन पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कराने में जुटे रहे.एसडीआरएफ और होमगार्ड की विभिन्न टीमें पूरी तरह मेहनत कर और शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन कराने में जुटी हुई हैं. बेलाताल में भी गणेश प्रतिमा का विसर्जन का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा

Related posts

पतंजलि का महिला महासम्मेलन सम्पन्न

Ravi Sahu

तेंदूखेड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, नए नगर परिषद तेंदूखेड़ा भवन का शुभारंभ किया

asmitakushwaha

यहां और प्रगति लाने की जरूरत है और जितनी भी लंबित कार्य है उनको लगभग एक हफ्ते में शत-प्रतिशत कंप्लीट किया जाये-कलेक्टर श्री चैतन्य

asmitakushwaha

जल योग महारथी हवलदार ने पानी में अनेक योग आसन किये  

asmitakushwaha

साजली नदी पर बने डैम की दीवारें हो गईं क्रैक,बना रहता हादसे का अंदेशा

Ravi Sahu

कलेक्टर श्री चैतन्य ने सीएम राइज स्कूल जबेरा का किया निरीक्षण, तहसील कार्यालय पहुंचकर ली समीक्षा बैठक

asmitakushwaha

Leave a Comment