Sudarshan Today
पथरिया

यहां और प्रगति लाने की जरूरत है और जितनी भी लंबित कार्य है उनको लगभग एक हफ्ते में शत-प्रतिशत कंप्लीट किया जाये-कलेक्टर श्री चैतन्य

राजस्व एवं पंचायत अमले को दिये आवश्यक निर्देश

पथरिया 

कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य आज पथरिया तहसील पहुंचे यहां पर सभी पटवारियों से राजस्व के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने परिसर में जनपद पंचायत कार्यालय का भी जायजा लिया और यहां चल रहे निर्माण कार्यो की वस्तु स्थिति के संबंध में चर्चा की। उन्होंने आमजन की भी समस्यायें सुनी। इस मौके पर एसडीएम अंजली द्विवेदी तहसीलदार अनिल श्रीवास्तव सहित राजस्व एवं पंचायत का अमला मौजूद था। कलेक्टर श्री चैतन्य ने पीएम किसान, सीएम किसान, नामांतरण, बटवारा, सीमांकन और अन्य बिंदु जो अभी प्राथमिकता में आते उनकी, रिवेन्यू कलेक्शन, पीएम किसान में जो अपात्र व्यक्ति हैं, जिनके खाते में राशि चली गई है, उसकी वसूली और चुनाव के बारे में एक-एक पटवारी से विस्तृत रूप में चर्चा ।उन्होंने कहा जहां-जहां पर भी छोटी-छोटी समस्याएं आ रही है उनका शत-प्रतिशत निराकरण कैसे किया जा सकता है और शत-प्रतिशत परफॉर्मेंस कैसे करना है, सभी के बारे में विस्तार से चर्चा की । श्री चैतन्य ने कहा लगभग-लगभग हमने तय किया है कि जो समय सीमा निर्धारित की गई है उसके हिसाब से पूरी कार्यवाही की जाएगी। अभी तक जो परफॉर्मेंस देखने में आई है वह ठीक मिली है। जहां पर और प्रगति लाने की जरूरत है और जितनी भी लंबित कार्य है उनको लगभग एक हफ्ते में शत-प्रतिशत कंप्लीट करने निर्देशित किया गया ।

Related posts

नर्मदा मैया से सुनार कोपरा और व्यारमा को जोड़ने की परियोजना स्वीकृत।

asmitakushwaha

बाल विवाह मुक्त अभियान सुरक्षित बचपन अभियान तहत जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

Ravi Sahu

हेडलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड, लाइमस्टोन माइंस को पुरस्कृत किया गया

asmitakushwaha

कोमल मूवी‘‘ देखकर बच्चे हो रहे, सावधान एवं सतर्क

asmitakushwaha

दमोह व पन्ना जिले में जप्त किया गया अवैध गांजा विनष्टीकरण की गई कार्यवाही

asmitakushwaha

शासन द्वारा 37 प्रकार की योजनायें निर्धारित की गई हैं, उनका शत-प्रतिशत निराकरण कैंप के माध्यम से 31 अक्टूबर तक किया जाये-कलेक्टर श्री चैतन्य

Ravi Sahu

Leave a Comment