Sudarshan Today
धारमध्य प्रदेश

*पीथा-कुई फोरलेन पर कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना…. पहले भी एक व्यक्ति की जान जा चुकी है

*सुदर्शन टुडे संवाददाता बी.एल.सूर्यवंशी काछीबड़ौदा*

 

काछीबड़ौदा(धार) लेबड़- नयागांव फोरलेन से बदनावर व्हाया रुनिजा,काछीबड़ौदा, धमाना,खेरवास मार्ग पीथा-कुई फोरलेन से जोड़ता है। पीथा-कुई फोरलेन से मात्र रूनिजा मार्ग पर आधे किलोमीटर की दूरी पर निजी वंडर सीमेंट फैक्ट्री संचालित की जा रही है। इस फैक्ट्री में पी.डब्ल्यू.डी. की सड़क पर सीमेंट की बोरियों से लदे बड़े-बड़े ट्राले व ट्रके का रातदिन आना-जाना रहता है। साथ ही ट्रेक्टर ट्राली, पिकअप आदि वाहनों की आवाजाही से डामरीकरण सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी हैं। डामर तो कहा से कहा तक नही दिख रहा है। मिट्टी भरे जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे पड़ चुके हैं। इन गड्ढों में बरसात के इस समय कई दोपहिया वाहन चालक गिर चुके हैं। इन गड्ढों में मोहर्रम की जगह लाल कच्ची मिट्टी डाली जाती है। जिससे कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है। राहगीरों को कीचड़ में निकलना पड़ रहा है। इतना ही नहीं फोरलेन से सटी पीथा-कुई पर बेतरतीब से सड़क के आजु-बाजु बड़े-बड़े ट्राले खड़े कर दिए जाते हैं। जिससे राहगीरों को दुर्घटना का अंदेशा हमेशा बना हुआ रहता है। पिछले दिनों में भी यहाँ पर कई अनगिनत हादसे हो चुके है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग पिछले एक-दो वर्ष पूर्व यही पीथा-कुई पर तुषार पिता संतोष योगी निवासी धमाना की खड़े ट्राले से टकराने से मृत्यु हो गई थी। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि उक्त निजी वंडर सीमेंट फैक्ट्री मालिक को एक लिखित आवेदन-पत्र देने का अनुरोध किया है। साथ ही फेक्ट्री मालिक से भी निवेदन किया कि खुद की निजी सड़क बनाएं और उसी सड़क से अपने मालवाहक का संचालन किया जावे। ताकि राहगीरों को परेशानीयो का सामना ना करना पड़े। व क्षेत्र के कोई बेबस गरीब ग्रामीण ट्रालो से टकराकर मौत के घाट न उतरे। व बेमौत नही मारे जावे।

 

*इनका कहना है……*

कश्यप स्वीटनर लिमिटेड प्राइवेट फैक्ट्री बड़ी चौपाटी बदनावर से रात 12:00 बजे छुट्टी होने पर जब घर जाता हू उस समय पीथा-कुई पर सड़क के आजू-बाजू सीमेंट फेक्ट्री के बड़े-बड़े ट्राले खड़े होने से एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है।

 

 

Related posts

सुर्य उपासना का छठ पर्व धूमधाम से बमबम तालाब में मनाया गया डूबते हुए सूर्य को हजारों श्रद्धालु ने दिया

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया

Ravi Sahu

जिला न्यायालय ने एनडीपीएस एक्ट में आरोपी कमलेश मीना को 3 वर्ष की सजा किया दंडित

Ravi Sahu

अशोकनगर जिला ईसागढ़ तहसील मै आज दिनांक 07-09-2022 को 12 बजे से श्याम 4:00 बजे तक लाइट की कटौती की जावेगी

Ravi Sahu

भीकनगांव विधानसभा के ग्राम लखापुर मेले में मुख्य अतिथि के रूप में राठौर को आमंत्रित किया बंजारा समाज ने

Ravi Sahu

जिला कलेक्टर ने कहा सभी योजनाओं का जरूरतमंदों को मिले लाभ

Ravi Sahu

Leave a Comment