Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसीहोर

जमोनिया मत्स्य बीज केन्द्र में भराया बारिश का पानी नर्सरियों में रखे दो करोड मत्स्य बीज बहे

 

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

 

सीहोर। शनिवार रात को जिलेभर में तेज बािरश का क्रम शुरू  हुआ जो  रविवार और सोमवार तक रहा। तेज हवाओं  के साथ मूसलाधार बारिश ने जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। अतिवृष्टि के कारण मछली विभाग को भी काफी नुकसान हुआ है। बािरश का पानी शहर के नजदीकी जमोनिया मत्स्य बीज केन्द्र की नर्सरी में भरा गया, जिसके चलते यहां पर रखे मत्स्य बीज बह गया। सोमवार को तेज बारिश के कारण जमोनिया तालाब का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आ गया था जिसके कारण मत्स्य प्रक्षेत्र रात में खाली कराया गया। मंगलवार को सहायक संचालक मत्स्य सीहोर भारत सिंह मीणा और अन्य विभागीय अधिकारियों ने प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया।

बीज बहने के कारण आगामी दिनों में जिले के मत्स्य पालकों को बीज की पूर्ती करने में दिक्कत भी आ सकती है। इस संबंध में सहायक संचालक मत्स्य भारत सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार बारिश के कारण जमोनिया तालाब का जलस्तर बढ गया, सावधानी के तौर पर मत्स्य प्रक्षेत्र सोमवार को खाली कराया गया। लेकिन अतिवृष्टि के कारण नर्सरी में रखे करीब 2 करोड मत्स्य बीज बह गए। बताया कि विभाग द्वारा 4 करोड बीज तैयार कर लिया गया था। मत्स्य पालक किसान यहां से बीज खरीदकर ले जा रहे हैं। अगस्त 15 की भारी बारिश में भी करीब एक करोड बीज बह गया था।

जमोनिया मत्स्य बीज केन्द्र में भराया बारिश का पानी
नर्सरियों में रखे दो करोड मत्स्य बीज बहे

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर। शनिवार रात को जिलेभर में तेज बािरश का क्रम शुरू  हुआ जो  रविवार और सोमवार तक रहा। तेज हवाओं  के साथ मूसलाधार बारिश ने जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। अतिवृष्टि के कारण मछली विभाग को भी काफी नुकसान हुआ है। बािरश का पानी शहर के नजदीकी जमोनिया मत्स्य बीज केन्द्र की नर्सरी में भरा गया, जिसके चलते यहां पर रखे मत्स्य बीज बह गया। सोमवार को तेज बारिश के कारण जमोनिया तालाब का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आ गया था जिसके कारण मत्स्य प्रक्षेत्र रात में खाली कराया गया। मंगलवार को सहायक संचालक मत्स्य सीहोर भारत सिंह मीणा और अन्य विभागीय अधिकारियों ने प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया।
बीज बहने के कारण आगामी दिनों में जिले के मत्स्य पालकों को बीज की पूर्ती करने में दिक्कत भी आ सकती है। इस संबंध में सहायक संचालक मत्स्य भारत सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार बारिश के कारण जमोनिया तालाब का जलस्तर बढ गया, सावधानी के तौर पर मत्स्य प्रक्षेत्र सोमवार को खाली कराया गया। लेकिन अतिवृष्टि के कारण नर्सरी में रखे करीब 2 करोड मत्स्य बीज बह गए। बताया कि विभाग द्वारा 4 करोड बीज तैयार कर लिया गया था। मत्स्य पालक किसान यहां से बीज खरीदकर ले जा रहे हैं। अगस्त 15 की भारी बारिश में भी करीब एक करोड बीज बह गया था।

Related posts

स्लग-03-स्वास्थ्य मंत्री ने किया 412 लाख के राजीवनगर रोड का भूमिपूजन, 32 साल से रोड निर्माण को लेकर परेशान थे ग्रामीण भोपाल विदिशा मुख्यमार्ग से 2.60 किलोमीटर लंबा बनेगा रोड,स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी का ग्रामीणजनों ने गांव गांव में फूलमालाओं से किया स्वागत

Ravi Sahu

आनलाइन खरीददारी से आधी रह गई ग्राहकी पिछली बार की अपेक्षा इस बार ग्राहकी का अभाव

Ravi Sahu

*क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी रामपाल सिंह राजपूत*

Ravi Sahu

उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिये सभी जरूरी इंतजाम करें

Ravi Sahu

नवनियुक्त शिक्षकों को विभागीय जानकारी का दिया प्रशिक्षण – मास्टर ट्रेनर विजय गनवानी

Ravi Sahu

*नगरीय निकायों में मतगणना सुबह 9 बजे से* *खरगोन निकाय की मतगणना 4 राउंड में होगी पूर्ण

Ravi Sahu

Leave a Comment