Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिये सभी जरूरी इंतजाम करें

  शंकर सिंह सोलंकी

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिये निर्देश

कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में जिला उपार्जन समिति के सदस्यों की बैठक ली। बैठक में उन्होने निर्देश दिये कि गेहूँ व चने के लिये बनाये गये सभी उपार्जन केन्द्रों पर आने वाले किसानों की सुविधा के लिये पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ बैठने के लिये शेड व टेंट के साथ-साथ कुर्सियों की व्यवस्था की जाए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, उपसंचालक कृषि श्री संजय यादव, जिला आपूर्ति अधिकारी व सहायक आयुक्त सहकारिता श्री वासुदेव भदोरिया के साथ-साथ नाप तौल निरीक्षक व नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबन्धक भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि सभी उपार्जन केन्द्रों पर पंखा, छन्ना, नमी मापक यंत्र, ग्रेडिंग मशीन जैसे सभी आवश्यक उपकरण रखना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने उपार्जन प्रक्रिया के दौरान जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश भी दिये।

*टिमरनी वेयरहाउस के शाखा प्रबन्धक को अटैच करने के दिये निर्देश*

समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने मध्यप्रदेश वेयर हाउस कार्पोरेशन के जिला प्रबन्धक को निर्देश दिये कि टिमरनी क्षेत्र के शाखा प्रबन्धक व सहायक गुणवत्ता नियंत्रक श्री रोहित पटेल की संदिग्ध गतिविधियों और कार्य में लापरवाही को ध्यान में रखते हुए आज ही उन्हें जिला कार्यालय में अटैच किया जाए। साथ ही कलेक्टर श्री सिंह ने श्री पटेल को निलंबित करने की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश भी दिये।

Related posts

29 मई को होगा हाथ ठेला सम्मेलन का कार्यक्रम*

Ravi Sahu

नगरपरिषद ने जप्त की 80 किलो अमानक पॉलीथिन ,वसूला 1550 रु जुर्माना

Ravi Sahu

कलेक्टर श्री सिंह ने पटवारियों के डाक्यूमेन्ट सत्यापन कार्य का निरीक्षण किया

Ravi Sahu

चोरों के हौसले बुलंद दिनदहाड़े की ट्रैक्टर ट्राली चोरी , ट्रॉली छोड़ ट्रैक्ट लेकर भागे चोर पुलिस जुटी आरोपी तलाश

Ravi Sahu

भीषण जलसंकट से जूझ रहे ग्रामीण,मटमैला पानी पीने मजबूर है।

asmitakushwaha

जामनेर पुलिस ने नाबालिक बालिका को राजस्थान के फलोदी से किया दस्तयाब

Ravi Sahu

Leave a Comment