Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

जामनेर पुलिस ने नाबालिक बालिका को राजस्थान के फलोदी से किया दस्तयाब

सुदर्शन टुडे गुना

आरोपी मितलेश भील को अपहरण एवं दुष्कर्म पोक्सो एक्ट मे प्रकरण दर्ज कि न्यायालय में पेश

गुना जिले के नवागढ़ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री द्वारा जिले में नाबालिक बालक बालिका ऑन पर घटित अपराधों को संवेदनशीलता से लेते हुए इन मामलों में त्वरित कार्रवाई कर उनके अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अधिन्यासकों को दिए गए हैं जिसके तहत निर्देश अनुसार गुना जिले की जामनेर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सगरिया एवं थाने की टीम द्वारा थाना क्षेत्र से अपहरण कर एक नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर जिसके अपहरण एवं दुष्कर्म के आरोपी मिथिलेश वीर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस दूसरों से मिली जानकारी के अनुसार 11 अगस्त 2023 को पीड़िता के पिता द्वारा जामनेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 3 अगस्त को उसकी 17 वर्षीय नाबालिक पुत्री घर से बिना किसी को कुछ बताएं कहीं चली गई है जिस पर जामनेर थाने में अपराध क्रमांक 243/23धारा363भादवि कप्तान दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया था जामनेर थाना पुलिस द्वारा प्रकरण की नाबालिक अपहरण होने के बाद शकलता से तलाश की गई जिसके लिए मुखविर तंत्र को यह किया गया साथी पुलिस के तकनीकी संसाधनों की मदद लेकर नाबालिक की तलाश की गई जिसमें लगातार भविष्य दी गई जिसके परिणाम स्वरुप प्रकरण की अपहरिता के राजस्थान जिला फलोदी के लओहबट थाना क्षेत्र मैं होने की जानकारी लगी जिस पर जामनेर थाना पुलिस की एक टीम राजस्थान के लिए रवाना हुई और जहां से दिनांक 3 अक्टूबर को अपहरित बालिका को दस्तयात कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया जिसमें नाबालिक बालिका द्वारा दस्तायाबी पर अपने बयानों मैं बताया कि ग्राम सुमेरी निवासी मिथिलेश पुत्र कालूराम भील उसे बहला फैसला कर अपने साथ ले गया था और जिसने उसकी मर्जी के बिना उसके साथ कई बार जबरदस्ती गलत काम किया वक्त नाबालिक बालिका के कथनों के आधार पर आरोपी मिथिलेश भूल के विरोध प्रकरण दर्ज कर धारा 366, 376, 376 (2) (N) भादवि एवं,5/6के आधार पर आरोपी मिथलेश भील के विरुद्ध पोस्को एक्ट का इजाफा कर कार्रवाई की गई उक्त प्रकरण में फरार आरोपी मिथिलेश की तलाश में कई दबे से दी गई गद्य नाम 4 अक्टूबर को आरोपी मिथिलेश भूल के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए प्रकरण के आरोपी मिथलेश पत्र कालूराम भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम सुमेरी थाना जामनेर को गिरफ्तार कार्यालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है इस प्रकरण में जामनेर थाना पुलिस की कार्रवाई में प्रभारी थाना निरीक्षक विजय सगरिया उप निरीक्षक बुंदेल सिंह सुनेरिया,गुणसागर सिंह मीणा मीणा खेमवती मरावी सहित पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

जन संवाद कार्यक्रम में मुखर होकर बोली जनता क्षेत्र की समस्याओं और प्रमुख मुद्दों पर हुआ जनसंवाद

Ravi Sahu

दतिया पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के आदेश से हुआ पुलिस थानों में फेरबदल

Ravi Sahu

*11अक्टूबर को होगा सोनी समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन*

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश में मुख्य मंत्री किसे बनाएंगे? देखें बीजेपी प्रवक्ता का जवाब

Ravi Sahu

क्षत्राणी दिवाली मिलन समारोह संपन्न हुआ गया 

Ravi Sahu

छात्राओं ने व्यापारियों को बांटे पम्प्लेट, की नशा मुक्ति की अपील 

Ravi Sahu

Leave a Comment