Sudarshan Today
धार

काछीबड़ौदा के कॉलोनीवासियों की बारिश में हो रही है फजीहत कई लोग बीमारी से ग्रसित

सुदर्शन टुडे संवाददाता बी.एल.सूर्यवंशी काछीबड़ौदा

 

धार जिले की बदनावर तहसील के अंतर्गत तीन रतलाम, उज्जैन व धार जिलों से सटा एवं धार जिले का अंतिम छोर पर स्थित ग्राम काछीबड़ौदा से जुड़ी रूनिजा बदनावर मार्ग पर गैस पाईपलाइन के पास व ग्राम कारोदा पहुंच मार्ग से लगी इंदिरा कॉलोनीवासियों के ठीक घरों के सामने बारिश के अलावा बारह महीनों पानी भरा हुआ रहता है। जिससे निकलना तो दुष्वार हो ही गया है साथ ही गन्दगी के कारण मच्छरो के काटने से अनेक प्रकार की बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। एवं कॉलोनी के लोग बीमारी से ग्रसित हो रहे है। इस संबंध में ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों एवं उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया मगर आज तक इन बेबस कालोनीवासियों की समस्या का निदान नही हो पाया है। जबकि शासन-प्रशासन ने इस ग्राम पंचायत को निर्मल ग्राम पंचायत का दर्जा भी दे रखा बावजूद समस्या तस की मस पड़ी है। कॉलोनी के रहवासियों ने शासन-प्रशासन से उक्त समस्या का निदान शीघ्र करने की मांग की है।

इनका कहना है-
मैंने कल ही शपथ ली है व चार्ज भी, फिर मैं कालोनीवासियों की समस्या को प्रमुखता से हल करूंगी।
श्रीमती नर्मदाबाई पति प्रहलाद चौहान
(सरपंच ग्राम पंचायत काछीबड़ौदा)

मेरे घर के सामने हमेशा पानी भरा रहने से घर में एक न एक सदस्य बीमारी से ग्रस्त है।

उदेराम सौलंकी (डैडी सर) कारोदा कॉलोनीवासी

कमाल पटेल गैस पाईपलाईन कॉलोनीवासी

Related posts

स्व. डाॅ. मनोहर ठाकुर की जयंती सेवा दिवस के रूप में मनाई

Ravi Sahu

*निर्माणाधीन पुलिया निर्माण नहीं होने से ग्राम व क्षेत्र के लोगों की बारिश में हो रही है फजीहत

Ravi Sahu

*काछीबड़ौदा हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में बाउंड्रीवाल नही होने से गंदगी का साम्राज्य ही साम्राज्य

Ravi Sahu

त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक संम्पन

Ravi Sahu

*शिक्षक संवर्ग की पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य लंबित मांगों को लेकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी -भरत पटेल

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत काछीबड़ौदा की आँगनवाड़ी क्रमांक 1,2,3 में पौधारोपण किया गया

Ravi Sahu

Leave a Comment