Sudarshan Today
धार

*निर्माणाधीन पुलिया निर्माण नहीं होने से ग्राम व क्षेत्र के लोगों की बारिश में हो रही है फजीहत

*बी.एल.सूर्यवंशी काछीबड़ौदा* ( *बदनावर) धार म.प्र.

 

मध्यप्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील के अंतर्गत ग्राम काछीबड़ौदा की निर्माणाधीन पुलिया का निर्माण नही होने से ग्राम व क्षेत्र के लोगों की बारिश में हो रही है फजीहत। प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रेहान एंड त्रेहान कंपनी देवास के ठेकेदार ने बदनावर से रुनीजा 13 किलोमीटर मार्ग का टेंडर लिया था। इस मार्ग को बनाने में लगभग 13 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क व पुलियाए आज भी अधूरी पड़ी है। साथ ही ग्राम काछीबड़ौदा से सटी मेन पुलिया का कार्य भी अधूरा पड़ा है। पुलिया निर्माण नही होने के कारण स्कूली छात्रों की भी स्कूल तक जाने में होगी बड़ी परेशानी। हायरसेकेंडरी स्कूल के ठीक आजु-बाजू नाले भी निकल रहे है। जिसके कारण बारिश का पानी भरपूर भरा हुआ रहता है ऐसे में स्कूली बच्चों का स्कूल में जाना कैसे संभव होगा। ग्रामीणों ने बताया है कि उक्त ठेकेदार का ठेका निरस्त कर नवीन ठेकेदार गुजरात को रोड एवं पुलिया का ठेका दिया गया है। ठेकेदार द्वारा पुलिया निर्माण का कार्य शुरू भी कर दिया था किंतु बारिश होने के कारण पुलिया निर्माण का कार्य पुनः बंद हो गया है। पुलिया निर्माण का कार्य अधूरा रहा है तो तहसील मुख्यालय,न्यायालय तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही स्कूली बच्चों की भी फजीहत होगी एवं ग्राम के किसानों को मंडी तक पहुंच पाने में काफी परेशानियां झेलना पड़ेगी। साथ ही पुलिया के उस पार बदनावर मार्ग पर शासकीय उपस्वास्थ्य केन्द्र भी है बारिश के समय मरीज़ों के उपचार भी समय पर नही हो पायेगा। इसके साथ साथ सड़क के आजु बाजू घने पेड़ होने के कारण एक्सीडेंट होने की भी राहगीरों को डर रहता है।

Related posts

दरवाजा तोड़ घर में घुसे चोर, मारपीट कर दिया घटना को अंजाम

Ravi Sahu

धार में डांडिया रास का आयोजन आज से

Ravi Sahu

हमारी वैचारिक क्रांति से जनजाति समाज गौरवान्वित हुआ – भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव

Ravi Sahu

कौओ के बिना पितृ पक्ष अधूरा… अब इनकी कांव-कांव सुनाई नहीं देती है…

Ravi Sahu

*कृषि विभाग धार की टीम दल-बल के साथ क्षेत्र के किसानों की हुई नष्ट फसलों का कर रहे है निरीक्षण

Ravi Sahu

पीजी कालेज में प्रथम स्थान पर रही सफिया

Ravi Sahu

Leave a Comment