Sudarshan Today
डिंडोरीमध्य प्रदेश

*युवामोर्चा ने किया शहीदो को नमन* *कारगिल विजय दिवस पर शहीदो की दी श्रद्धांजली* *हिमालय से ऊॅचा था हमारे सैनिको का साहस- अविनाश छावड़ा

 

डिंडोरी से कृष्ण कुमार मिश्रा जिला संवाददाता सुदर्शन टुडे

– कारगिल युद्ध के बलिदानियों के सम्मान मे हर वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप मे मनाया जाता है। 26 जुलाई 1999 को पाकिस्तानी सेना के सैनिको को उनके कब्जे वाले स्थानो से बेदखल करने के साथ युद्ध अधिकारिक रूप से समाप्त हो गया। इस प्रकार से कारगिल विजय दिवस के रूप मे चिन्हित किया गया। इसी तारतम्य मे आज भारतीय जनता युवामोर्चा डिण्डौरी के कार्यकर्ता हाथो मे तिरंगा लेकर डिण्डौरी स्थित शहीद स्मारक पर पहुॅचकर वीर जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित की। युवामोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा ने कहा कि भारतीय सेनिको के बलिदान के कारण ही हमें कारगिल फतह करने मे सफलता मिली। देश के सच्चे सपूतो के बदौलत ही हम सभी देशवासी अपने आपको सुरक्षित महसूस करते है। देश के सैनिक राष्ट्र की एकता और अखण्डता के लिए सदैव जान की बाजी लगाने को तत्पर रहते है सभी को आज युवामोर्चा डिण्डौरी नमन करता है। इस दौरान जिला कार्यालय मंत्री पुनीत जैन, मण्डल कार्यालय मंत्री देवेन्द्र पाण्डेय, युमो जिला उपाध्यक्ष कुशलराज बिलैया युमोजिला सोशल मिडिया प्रभारी यशवंत तोमर, परसराम पाराशर, युमो सहकोषाध्यक्ष शान्तनु पाठक, नगर अध्यक्ष मनी सैनी, मण्डल अध्यक्ष चन्द्ररसिंह परमार, कान्हा शर्मा, अभिजीत धुर्वे, दुष्यंत बघेल, आशीष यादव, पंकज सबनानी, कान्हा तुरकेल, कृष्णकुमार ठाकुर, सुशील ठाकुर, दुर्गेश जोगी सहित युवामोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहें।

Related posts

एडीजीपी, नवागत कमिश्नर ,नवागत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की लोकसभा चुनाव-2024 में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में शत-प्रतिशत (100%) वोटर टर्नआउट हेतु रणनीति तैयार

Ravi Sahu

पुत्री होने के बाद ज्योति को ससुराल पक्ष छोड़ा अब धारा 9 लगाकर वापस बुला रहे हैं

asmitakushwaha

शासकीय प्राथमिक शाला नूरपुरा में पदस्थ 4 शिक्षिकाओं ने 72 स्वेटर खरीद कर स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को किए वितरित ।

Ravi Sahu

खरगोन जिले के अहिरखेड़ा से स्नेह यात्रा हुई प्रारम्भ, बाजे गाजे के साथ हुआ स्वागत

Ravi Sahu

खाद विभाग द्वारा उचित मूल्य की दुकान को किया गया सील

Ravi Sahu

आचार्य विद्यासागर ज़ी महाराज का जन्म महोत्सव सिलवानी में बड़ी धूम धाम से मनाया गया।

Ravi Sahu

Leave a Comment