Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पुत्री होने के बाद ज्योति को ससुराल पक्ष छोड़ा अब धारा 9 लगाकर वापस बुला रहे हैं

ब्यूरो चीफ रानू लोधी की रिर्पोट

शिवपुरी- खबर पुलिस जिला मुख्यालय एसपी ऑफिस से है जहां आवेदन देने आई ज्योति जाटव ने बताया की उसका एवं विवाह दिनांक 20.06.2018 को बिना दान दहेज के श्रीराम वाटिका फतेहपुर शिवपुरी में संपन्न हुआ था तभी से पति पत्नी के रूप में सुखपूर्वक अपना दाम्पत्य जीवन निर्वाह कर रहे थे शादी के कुछ समय बाद ज्योति के यहां एक पुत्री कनिष्का हुई जिसका जन्म दिनांक 12.09.2020 को हुआ था। आवेदन देने ज्योति का कहना है की शुरुआत में शादी बहुत अच्छी चल रही थी लेकिन जब से मेरे यहां पुत्री का जन्म हुआ तब से ससुराल पक्ष वालों का मेरे प्रति व्यवहार बदल गया वह चाहते थे की मेरे यहां पुत्र हो लेकिन इसमें मेरा क्या दोष यह तो सारी भगवान की कृपा होती है इसके बाद ससुराल पक्ष का मेरे प्रति व्यवहार बदलने से मेरे मुझे बहुत ठेस पहुंची और मैं अपने मायके चली गई और मैं अब ससुराल में नहीं रहना चाहती लेकिन मेरा पति मेरे को बुलाना चाहता है इसके लिए उसने कुटुंब न्यायालय में धारा 9 लगवा कर मुझे न्यायालय में बुलवाया और वह चाहता है कि मैं उसके साथ में घर चली जाऊं लेकिन मैं उसके साथ अब रहना नहीं चाहती हूं 4 महीने से कुटुंब न्यायालय ने मुझे दैनिक उपयोग और खर्चे के लिए मेरे पति से 3000 से 4000 की मासिक किस्त बंधवा दी थी जो मुझे तीन बार मिली लेकिन अब वह किस्त नही दे रहा है इसलिए मैं आवेदन देने आई हूं कि मुझे जीवन यापन के लिए और मेरी पुत्री के जीवन यापन के लिए न्यायालय के माध्यम से पति द्वारा खर्चा दिया जाए

Related posts

समर्थन मूल्‍य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन 05 फरवरी से 01 मार्च तक

Ravi Sahu

पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा के नेत्रत्व में प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल में की मुलाकात

Ravi Sahu

टंट्या मामा भील जनजाति गौरव यात्रा एवं नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जी के स्वागत किया भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने

Ravi Sahu

*शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय राजपुर में विधिक सेवा समिति द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का किया आयोजन।* 

Ravi Sahu

केंसर पीड़ित को अपने केश (बाल) दान कर दिया

asmitakushwaha

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय पलसूद की ओर से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

Ravi Sahu

Leave a Comment