Sudarshan Today
हरदोई

प्रधान व सेक्रेटरी के द्वारा ठेके पर कार्य कराकर सरकारी धन का हो रहा दुरूपयोग

 

माधौगंज

ग्राम शहब्दा में प्रधान श्रीकृष्ण एवं सेक्रेटरी सुभाष चंद्र के द्वारा ठेके पर महेंद्र सिंह से कार्य करा कर सरकारी धन का दुरुपयोग करने के संबंध में शहब्दा निवासी मुन्ना सिंह पुत्र कन्हैया बक्श सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में कहा कि ग्राम सभा में वित्तीय वर्ष 2021 – 22 में मनरेगा के द्वारा 10 लाख से अधिक का कार्य दिखा कर भुगतान किया गया जबकि मनरेगा के कार्यों में धन का दुरुपयोग किया गया मुन्ना सिंह द्वारा की गई शिकायत में कहा गया कि एक ही परिवार के चार लोग का जॉब कार्ड अलग-अलग बना हुआ है जिससे अलग-अलग खातों में पैसा डाल कर वित्तीय अनियमितताएं की जा रही हैं 2020 – 21 में यशपाल सिंह ,यशोदा ,महेंद्र सिंह, एवं रविंद्र सिंह के नाम पर लगभग 300 दिनों का पैसा डालकर निकाला गया जो अनियमितिताओ की श्रेणी में आता है वही तालाब में 80 घंटे से अधिक जेसीबी द्वारा कराया गया था एवं उसकी मिट्टी बेचने का आरोप लगाया बी डी ओ रमेश चंद्र ने बताया कि तालाब का समतलीकरण मनरेगा द्वारा कराया जा रहा है एवं मिट्टी बेचने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति लेनी पड़ती है लेकिन पंचायत भवन के पास खाली स्थान होने के कारण मिट्टी डलाई गई बेचने की पुष्टि नहीं हो सकी एक ही परिवार के जॉब कार्डों की बात पर वीडियो ने बताया कि वह सोशल ऑडिट की जांच में प्रकरण पकड़ा जाएगा जिसमें सोशल ऑडिट टीम धन के दुरुपयोग की रिकवरी कराएगी।

Related posts

श्रीराम दरबार मूर्ति स्थापना स्मृति दिवस पर पूजन अर्चन ‌कर बूंदी प्रसाद वितरित किया

asmitakushwaha

बकरी चराने गए किशोर की खनन गड्ढे में डूबने से मृत्यु, मचा कोहराम

Ravi Sahu

दोबारा अतिक्रमण करने वालो पर कानूनी कार्रवाई होगी:एसडीएम

Ravi Sahu

हर व्यक्ति लगाए कम से कम एक पेड़ :डॉ चित्रा मिश्रा

Ravi Sahu

उदयपुर कांड व बयानवीरों से आहत हिंदू समाज में आयेगी नयी चेतना:मृत्युंजय दीक्षित

Ravi Sahu

बघौली कस्बा में मेडिकल स्टोर पर डाला छापा दो मेडिकल स्टोर किए सील

Ravi Sahu

Leave a Comment