Sudarshan Today
हरदोई

दोबारा अतिक्रमण करने वालो पर कानूनी कार्रवाई होगी:एसडीएम

दुकानों के बाहर सामग्री न रखने की चेतावनी दी

हरदोई।शासन के निर्देश के अनुरूप एसडीएम की अगुवाई में पुलिस और नगरपालिका की टीम के साथ अतिक्रमण अभियान जारी है। शाहाबाद एसडीएम सौरभ दुबे आम जनता की सहूलियत के लिये लगातार निष्पक्षता के साथ बिना किसी भेदभाव अतिक्रमण अभियान को गति दे रहे है और उन्होंने हटाये गए अतिक्रमण के बाद दोबारा अतिक्रमण करने वालो पर कानूनी कार्यवाही करने की सख्त चेतावनी भी दी।

एसडीएम सौरभ दुबे ने अतिक्रमण अभियान में व्यापारियों से सहयोग करने की अपील की।उन्होंने कहा कि अतिक्रमण से लोगों को समस्या होती है।शासन स्तर से इसको लेकर अभियान चलाने के आदेश दिए गए है।एसडीएम ने कहा कि व्यापारी वर्ग नुकसान से बचने के लिए खुद ही अतिक्रमण को हटा लें,अन्यथा पुलिस प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त कार्रवाई में अतिक्रमण को हटाया जाएगा।एसडीएम ने कहा कि दुकान, प्रतिष्ठानों के सामने शेड नहीं डालें और न ही दुकान,प्रतिष्ठानों के बाहर सामग्री रखें।एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोबारा अतिक्रमण पाया जाता है,तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाही की जाएगी।।मंगलबार को एसडीएम ने सिनेमा चौराहे से बासितनगर चौराहे तक नाले की साफसफाई निरीक्षण किया और पालिका अधिकारियों को बरसात के पहले इसको समुचित सफाई के निर्देश भी दिए।उधर नगरपालिका ने अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस भी जारी कर दिए हैं कि या तो वें अतिक्रमण स्वयं हटा लें,अन्यथा प्रशासन की ओर से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।प्रशासन के सख्त रवैये को देखते हुए पिछले दिनों से दुकानदार खुद अतिक्रमण ध्वस्त करते हुए भी नजर आ रहे है।वही एसडीएम की उचित कार्रवाई से अतिक्रमणकारियोंं में हड़कंप मचा है।

एसडीएम से मिले व्यापारी,लगाई राहत की गुहार

मंगलबार की दोपहर में व्यापारी वर्ग एक बड़ी संख्या में अपनी गुहार लेकर एसडीएम सौरभ दुबे के तहसील कार्यालय मे पहुँचे।व्यापारियों ने अतिक्रमण को लेकर अपने पक्ष को एसडीएम के समक्ष रखा।एसडीएम सौरभ दुबे ने सभी की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ही अतिक्रमण की कार्रवाही की जाएगी किसी को नाजायज नही परेशान किया जाएगा।शासन और प्रशासन की ओर से जनता और व्यापारियों की सहूलियत के लिये ही यह अभियान चलाया जा रहा है।आप सभी इसमें सहयोग करे ताकि शासन की मंशा को पूर्ण किया जा सके।

अतिक्रमण हटने से लोगो को मिली सहूलियत

इन दिनों चलने वाले अतिक्रमण अभियान से आम जनता को भारी सहूलियत मिली है।जहां बाजार में दुकाने बढ़ाकर बाहर लगने वाली सामग्री से रोजाना जाम की समस्या उत्पन्न होती थी वही प्रशासन की ओर से चले अभियान में एसडीएम की सख्ती ने इस जाम की समस्या को काफी हद तक कंट्रोल किया है।अब यातायात आवागमन नही प्रभावित होता है।और एसडीएम की सख्ती का असर देखने को मिल रहा है दुकानदारों ने अपनी दुकानें अपनी हद में लगाना शुरू कर दी है।जिससे बाजार में जाम की समस्या पर कंट्रोल हुआ है और आम जनता और राहगीरों को बड़ी सहूलियत मिलती प्रतीत हो रही है।

Related posts

निरीक्षक, उपनिरीक्षक सहित सात का तबादला रंधा सिंह थानाध्यक्ष बेहटा गोकुल तो ओपी सिंह बने थानाध्यक्ष सुरसा

Ravi Sahu

ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को पंथवारी देवी मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

महिला ने तीन आरोपियों पर लगाया शारीरिक शोषण करने का आरोप

Ravi Sahu

कहीं सफाई तो कहीं नर्क से बद्तर है ग्रामीणों की ज़िंदगी महीनों से गायब है पंचायत में नियुक्त सफाई कर्मी

Ravi Sahu

देश की सीमा व देशवासियों की सुरक्षा करने वाले वीर जवानों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता : जिलाधिकारी

Ravi Sahu

अग्निपथ स्कीम लाकर जुमलेबाज भाजपा सरकार ने युवाओं और सेना दोनों का अपमान किया- आशीष सिंह

Ravi Sahu

Leave a Comment