Sudarshan Today
बड़वाह

बड़वाह नागेश्वर से ओम्कारेश्वर कावड़ यात्रा निकाली गई

संवादाता आनंद राठौर

बड़वाह ।बोलबम और चलो बुलावा आया है भोले ने बुलाया है… जैसे भजनों की गूंज के साथ हजारो शिव भक्त नागेश्वर मन्दिर से दर्शन के पश्चात ओंकारेश्वर के लिए श्रावण मास के दूसरे सोमवार को पैदल रवाना हुए। हाथों में कावड़ थामे यह कावड़िये जयकारे लगाते चल रहे थे।नगर कावड़ संघ द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई। रिमझिम बारिश ने कावड़ यात्रा की अगवानी की। श्रद्धालुओं ने अपनी कावड़ में जल भरकर भगवान नागेश्वर का दर्शन किया।भगवान शिव के जयकारों के साथ सुबह 9 बजे कावड़ यात्रा नागेश्वर मंदिर परिसर से शुरू हुई। यात्रा 3 बजे ओंकारेश्वर पहुंची।

बोल बम जयकारे के साथ निकली महिष्मती यात्रा

नगर में महिष्मती कावड़ यात्रा के पहुंचने पर पूरा नगर शिवभक्ति में डूबा नजर आ रहा था। यात्रा के संयोजक व पूर्व विधायक राजकुमार मेव के नेतृत्व में कावड़ यात्रा निकली। यात्रियों ने कृषि उपज मंडी में रात्री विश्राम किया। यात्रा में 2 हजार से अधिक महिला-पुरुष चल रहे थे।

संघ के 29वा वर्ष में हजारो शिव भक्त जय घोष से नगर गुजमान हुआ

स्थानीय कावड़ एवं आस्था यात्रा संघ के तत्वाधान में 29 वा वर्ष में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को नगर के अधिष्ठाता भूतभावन भगवान नागेश्वर महादेव मंदिर से ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग तक भव्य आस्था कावड़ यात्रा निकाली गई। संघ बंटी कौशल ने बताया कि कावड़ संघ द्वारा लगातार 29 वर्षों से भगवान नागेश्वर मन्दिर से भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई।सुबह 9 बजे मंदिर परिसर में बने कुंड से जल भरकर कतार बद्ध रूप से अपने कंधों पर कावड़ रख शहर की सड़कों पर पैदल कावड़िये निकलें।

इन मार्गो से हजारो कावड़िये निकले यात्रा के संरक्षक पंडित अखिलेश गौतम सुनील नामदेव आशीष गुप्ता रितेश कौशल पूनमचंद सिसोदिया यात्रा प्रभारी प्रवीण बैरागी सचिव मयंक अग्रवाल मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि यात्रा सोमवार सुबह 9 बजे भगवान नागेश्वर महादेव का दुग्धाअभिषेक और जलाअभिषेक करने के पश्चात नगर के नागेश्वर मार्ग कालका माता मार्ग स्थित नागेश्वर मंदिर से भव्य कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी।जो झंडा चौक, गोल बिल्डिंग, एमजी रोड, मेन चौराहा, जय स्तंभ चौराहा, नर्मदा रोड से एक्वाडक्ट पुल, थापना, कोठी आदि होते हुए ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंची। जहां पर कावड़ीयो द्वारा भगवान ओम्कारेश्वर और ममलेश्वर को जल अर्पित किया गया। इस यात्रा में हजारो कावड़ीये करीब 18 किलोमीटर तक पैदल सफर तय किया। यहां भोजन व्यवस्था कावड़ियों के लिए की गई संघ द्वारा कावड़ीयो के लिए भोजन व्यवस्था ओम्कारेश्वर स्थित बस स्टेशन के समीप महंत मंगल दास जी त्यागी के आश्रम जोड़ गणपती परिसर में कावड़िये के लिए भोजन प्रसादी ग्रहण की गई।

कावड़ संघ के यात्रा प्रभारी के सभी के प्रति आभार माना कावड़ संघ के सचिव तेजस सोनी कोषाध्यक्ष मयंक अग्रवाल यात्रा प्रभारी प्रवीण बैरागी अजय वर्मा गोलू सोनी गब्बर वर्मा पंकज यादव लक्की राव सन्नी कुवादे शुभम कौशल पप्पू दरबार ओम केवट एवं सोशल मीडिया प्रभारी तरुण जाट वासु यादव मिडिया प्रभारी विक्रमसिंह डांगरे ने कावड़ यात्रा में सहयोग देने वाले महानुभवों व श्रद्धालुओं के प्रति आभार माना।

Related posts

गुरु अर्जुन देव शहीदी पर्व पर राहगीरों को पिलाया ठंडा शरबत

Ravi Sahu

किन्नरों को मिलेगी अपनी पहचान, अब फ़र्जी किन्नर से नहीं होंगे परेशान,

Ravi Sahu

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना का तीसरा बूस्टर डोज अभियान जारी

Ravi Sahu

युवती परिजनों के सामने नहर में कूदी

Ravi Sahu

बड़वाह जनपद पंचायत परिणाम

Ravi Sahu

पंच ज अभियान के तहत जजो ने किए पौधारोपण

Ravi Sahu

Leave a Comment