Sudarshan Today
बड़वाह

युवती परिजनों के सामने नहर में कूदी

संवादाता आनंद राठौर

बड़वाह खंडवा रोड़ पर पंचवटी होटल के पीछे नहर में एक युवती परिजनों के सामने कूद गई। नहर के तेज बहाव में युवती करीब 50 मीटर तक बहते चली गई। भाई और परिचितों की सहायता से युवती को किसी तरह बाहर निकालकर शासकीय अस्पताल लाया। जहां गंभीर हालत में चिकित्सकों ने उसे इंदौर रेफर कर दिया। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार, काजल पति दुर्गेश निवासी भाटिया कॉलोनी दोपहर तीन बजे परिजनों से किसी बात पर विवाद के बाद नहर पर पहुंच गई। यहां परिचित उसे समझाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान एक बार तो वे किसी तरह काजल को नहर से दूर लेकर आए। लेकिन मौके पर एक बार फिर पति से विवाद हो गया। जिसके बाद उसने सबके सामने नहर में छलांग लगा दी। नहर के तेज बहाव में काजल काफी दूर तक बहती चली गई। युवती का भाई उसे बचाने के लिए नहर में कूद गया। जंक्शन के पास कुछ देर अटकने पर परिचितों ने एक-दूसरे को आपस में कपड़े से बांधकर किसी तरह काजल को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। कुछ देर बाद किसी तरह काजल को बाहर निकाल लिया। परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी।

Related posts

चोरबावड़ी की संकरी पुलिया पर दो ट्रक की भिड़ंत हवा में लटका ट्रक इंदौर.खंडवा मार्ग बाधित इंदौर जाने वाले वाहनों का रूट किया डायवर्ट

Ravi Sahu

बड़वाह में 18 वार्डों में स्थिति साफ अंतिम दिन 33 ने उठाए फॉर्म 60 दावेदार मैदान में 4 वार्डों में भाजपा और 3 वार्डों में कांग्रेस को निर्दलीय देंगे चुनौती

Ravi Sahu

पंचायत के त्रिस्तरीय चुनावों में सोमवार को नाम निर्देशन का अंतिम दिन था।

Ravi Sahu

न्यायाधीशगण ने दी तम्बाकू से दूर रहने की सलाह

asmitakushwaha

 व्यक्ति सर्विस सेवा से सेवानिवृत्त हो सकता है, लेकिन जीवन पर्यंत वह सेवा में लगा रहता है- डीपीसी डोंगरे

Ravi Sahu

काम धंधा नहीं मिलने पर हताश होकर रेलवे पुल पर पहुंचा युवक बंदर पीछे पड़ा तो मोटक्का रेलवे पुल से झाड़ियों में गिरा युवक

Ravi Sahu

Leave a Comment