Sudarshan Today
सिरोंज

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में किया वृक्षारोपण

सुदर्शन टुडे ज़िला ब्यूरो चीफ रिमशा खान

सिरोंज। शासकीय लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ लालचंद राजपूत ने बताया कि आगामी वर्ष में महाविद्यालय का नेक द्वारा मूल्यांकन कराया जाना है। अतः पर्यावरण एवं स्वच्छता की दृष्टि से महाविद्यालय को हरा भरा बनाना है। इस हेतु आइक्यूएसी एवं नेक प्रभारी प्रोफेसर अनामिका ठाकुर की देखरेख में कार्य योजना तैयार की जा रही है जिसमें महाविद्यालय के स्टाफ अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं की अहम भूमिका रहेगी। प्राचार्य लालचंद राजपूत ने इस दौरान विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पौधों का मानव जीवन में बहुत महत्व है। पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने में पेड़ पौधे अपना अहम योगदान निभाते है। स्वच्छ वातावरण में ही व्यक्ति स्वच्छ रह सकता है। इसलिए बीमारियों से बचाव के लिए भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल मात्र पौधारोपण करने से ही अपने कार्य की इतिश्री नही कर लेनी चाहिए। अपितु पौधा लगाने के बाद उसकी समय- समय पर देखभाल करनी भी जरूरी है, ताकि यह पौधा बड़ा होकर वृक्ष बन सके। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थियों को अपने घरों, पंचायती खाली पड़ी भूमि, सड़कों, नदियों के किनारे भी इस मौसम में पौधा रोपण करना चाहिए। वही वृक्षारोपण के दौरान वरिष्ठ षिक्षक डॉक्टर आर,के वाखला, डॉक्टर समृथ निनामा, प्रोफ़ेसर रितु बघेल, प्रोफेसर रजनी चौहान, प्रोफेसर नरेंद्र दांगी डाक्टर चमका गहलोद, शिवचरण पंथी, लखन यादव, श्यामलाल बिजोले,सहित बडी संख्या में छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।

Related posts

हर शाख पे उल्लू बैठें हैं अंजाम ऐ सिरोंज का क्या होगा हालात ए नगर पालिका भगवान भरोषे कार्यालय छोड़ शाही अंदाज में बैठे कर्मचारी

Ravi Sahu

यातायात पुलिस ने की नियमों का पालन करने नागरिकों से की अपील

Ravi Sahu

आधार ऑपरेटरों ने रखी अपनी मांग ब्लैकलिस्ट को लेकर ऑपरेटरों में आक्रोश धरना प्रर्दशन दिल्ली में शामिल होने पहुचे आधार ऑपरेटर

Ravi Sahu

विकास के लिए वोट की अपील करने निकले विधायक उमाकान्त शर्मा

Ravi Sahu

केडीबीएम इंटरनेशनल विद्यालय में आरटीई निशुल्क प्रवेश, बच्चों के साथ पालको का किया सम्मान

Ravi Sahu

एलबीएस कॉलेज में ड्रेस कोड लागू,बिना ड्रेस कोड छात्रों को नही मिलेगा प्रवेश

Ravi Sahu

Leave a Comment