Sudarshan Today
कानपुर देहात

पहली बारिश में खुली पोल जल निकासी ना होने से सड़क पर भरा गंदा पानी नाली की व्यवस्था ना होने पर हुआ जलभराव

 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ शाहनवाज खान (शानू)

 

राजपुर(कानपुर देहात),20 जुलाई।बुधवार को करीब एक घंटे हुई वर्षा से थाना राजपुर के सामने मुगल रोड किनारे बसा मोहल्ला फिर से जलमग्न हो गया।जल निकासी न होने से खड़न्जे का पानी घरो के अन्दर घुसने लगा है।खड़न्जो मे भरे पानी के निकासी के लिए कई बार मोहल्ले के लोग जिला मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर तक गुहार लगा चुके है लेकिन समस्या का समाधान नही हो सका जिससे मोहल्ले के लोगों मे भारी आक्रोश व्याप्त है।बता दें कि थाना राजपुर के सामने मुगल मार्ग किनारे व आरामशाह बाबा के दरगाह के पीछे बसे मोहल्ले में पिछले करीब चार वर्षों से खड़न्जो मे जल भराव है।पूर्व मे तैनात नगर पंचायत की ईओ देवहूति पांडेय ने मोहल्ले मे खड़न्जा तो बिछवा दिया था लेकिन जल निकासी का प्रबंध नही हो सका था।धीरे धीरे फिर से खड़न्जो मे पानी भरने लगा।बुधवार को करीब एक घंटे हुई बारिस से पूरा मोहल्ला जलमग्न हो गया।खड़न्जे से बह रहे पानी से मोहल्ले के लोग व स्कूली बच्चे भी कई बार गिरकर चुटहिल हो रहे है।इस समस्या से निजात पाने के लिए पिछले करीब चार वर्षो पूर्व मोहल्ले के लोगों ने मुगल मार्ग पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया था तब कहीं तहसील प्रशासन ने जेसीबी मंगाकर पीडब्लूडी के द्धारा बनवाये गये नाले को साफ कराया था और अस्थाई जल निकासी के लिए मुगल मार्ग किनारे नाला बनवाया था लेकिन इसके बाबुजूद भी जल निकासी का उचित प्रबंध नही हो सका।मोहल्ले में आज भी पानी ज्यों की त्यों भरा हुआ है।समस्या से निजात पाने के लिए प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्रा के नेतृत्व मे मोहल्ले के भूरे खाँ,इकबाल खाँ,शोनू पोरवाल,सीमा पोरवाल,इश्तियाक अली,मौलाना अजमत अली,कल्लू खाँ व लतीफ खाँ ने बताया कि प्रदेश सरकार संचारी रोगों व स्वच्छता मिशन पर जिला स्तरीय,तहसील स्तरीय व ब्लाक स्तरीय मुहिम चलाकर लोगों को जागरुक करने का कार्य कर रही है इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा था कि जल निकासी का ड्रोन कैमरे से निगरानी करायेगें लेकिन इसके बाबुजूद भी कोई अधिकारी जल निकासी के लिए सुनने को तैयार नही है।कई वर्षों से मोहल्ले मे भरा दूषित पानी से आज कई लोग बिमारी की चपेट मे है।उन्होने कहा कि जल निकासी समस्या का समाधान नही किया गया तो हम सभी को मुगल मार्ग पर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

Related posts

हजरत सैयद जमालुद्दीन अजमली इस्लामी मालुमाती इनामी मुकाबला आयोजित

Ravi Sahu

जेठानी ने डाई पी और घर पर देवरानी की बच्ची की गई जान

Ravi Sahu

डिंपल को जिताने का संकल्प लेकर निकले कन्हैया निषाद कुशीनगर से 700 किलोमीटर की दूरी तय कर जाएंगे मैनपुरी

Ravi Sahu

प्रधान संघ अध्यक्ष चुनाव में इरफान ने मारी बाजी

Ravi Sahu

राजपुर पीएचसी में वार्ड बॉय की पत्नी ने सफाई कर्मी की मारपीट से क्षुब्ध हो कर घर मे फांसी लगाकर की आत्माहत्या कानपुर देहात

Ravi Sahu

विशाल सुंदरकांड का आयोजन मछरिया में कानपुर

Ravi Sahu

Leave a Comment