Sudarshan Today
रायसेन

रायसेन नगर पालिका परिषद के18 वार्डों में पार्षद पद के चुनाव में 7 वार्डों में खिला कमल ,8 पर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव जीते,3 वार्डों में निर्दलीयों ने दिखाई ताकत,रायसेन नगर पालिका निर्वाचन के परिणाम घोषित

रिटर्निंग अधिकारी व कलेक्टर अरविंद दुबे ने निर्वाचित अभ्यर्थियों को प्रदान किए विजयी प्रमाण पत्र,बाद में भाजपा कांग्रेस सहित चुनाव में जीते निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों ने निकाले जुलूस बांटीं मिठाईयां, पटाखे फोड़कर मनाया जीत का जश्न।

रायसेन।नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण में जिले के रायसेन नगर पालिका में 18 वार्डो में पार्षदों के हुए मतदान की मतगणना शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छात्रावास रायसेन में सम्पन्न हुई। इसमें मतगणना उपरांत निर्वाचन परिणाम घोषित किए गए ।इसके बाद निर्वाचित अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारी व कलेक्टर अरविंद दुबे ,आरओ एसडीएम एलके खरे डिप्टी कलेक्टर मकसूद अहमद खान ,एसपी विकाश कुमार शाहवाल, जिपं सीईओ पीसी शर्मा द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

रायसेन नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-1 नरापुरा से राजकुमारी मनोज शाक्या पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुई है। वार्ड क्रमांक-2 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की असरीन खान निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 328 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी परवीन बी रूहल अमीन को 188 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 9 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-3 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के रवि निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 552 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की श्रीमती बेनीदेवी कुशवाहा को 456 मत प्राप्त हुए हैं। इस तरह महावीर वार्ड 3 से कांग्रेस के युवा उम्मीदवार रवि यादव ने भाजपा प्रत्याशी बैनी देवी भैया लाल कुशवाहा को पराजित कर दिया है।मालूम हो कि महावीर वार्ड 3 भाजपा का सुरक्षित अजेय गढ़ था।जिसे कांग्रेस के रवि यादव ने 53 सालों के बाद ढहा दिया और धमाकेदार जीत दर्ज कर रिकार्ड कायम किया।इस चुनाव में नोटा को 3 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-4 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के दीपक थोरात निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 959 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की वर्षा कल्याण सिंह लोधी को 752 मत प्राप्त हुए हैं। इस तरह बीजेपी की प्रत्याशी वर्षा लोधी को 207 वोटों से चुनाव में मात दी। नोटा को 12 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड 4 की भाजपा प्रत्याशी वर्षा लोधी नपाध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार थीं।यहां एक कैबिनेट मंत्री सहित सिलवानी के भाजपा विधायक समेत रायसेन के कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी।चुनाव प्रचार कोई काम नहीं आया।

वार्ड क्रमांक-5 तिपट्टा बाजार से इंडियन नेशनल कांग्रेस की किरन राजकिशोर सोनी निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 292 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की मीना राजेश चौरसिया को 187 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 4 मत प्राप्त हुए हैं।इस तरह कांग्रेस की उम्मीदवार किरन राजकिशोर सोनी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की मीना राजेश चौरसिया 105 वोटों से परास्त किया है।इस वार्ड में कांग्रेस ने लंबे अरसे के बाद जीत दर्ज की है।

वार्ड क्रमांक-6 गवोईपुरा से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रभात राज चावला निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 621 मत प्राप्त हुए तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के विवेक लोहट को 193 मत प्राप्त हुए हैं। इस तरह कांग्रेस के प्रत्याशी प्रभात राज चावला ने लंबे अरसे बाद भाजपा प्रत्याशी विवेक भगवान दास लोहट एडवोकेट को 428 वोटों के अंतर से पराजित किया है।इनके पिता स्वास्थ्य मंत्री के नजदीकी बताए जाते हैं।नोटा को 8 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-7 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की शमीम बी डग्गा उर्फ हबीब कुरैशी पहलवान निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 412 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की कल्पना पंकज कांकर को 384 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि नोटा को 5 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-8 गंज बाजार ठाकुर मोहल्ला से भाजपा के वीरेन्द्र कैलाश ठाकुर निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 422 मत प्राप्त हुए तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के असलम खान को 405 मत प्राप्त हुए हैं। इस तरह बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश ठाकुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रत्याशी असलम खान को 17 वोटों से पटकनी दी।असलम खान अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी हैं।जबकि इसी वार्ड से नोटा को 12 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-9 से निर्दलीय योगिता परमार निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 764 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की नीति दीपक पंड्या को 475 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को 20 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-10 से भाजपा की प्रीति अखलेश सोनी जिझौतिया निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 331 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रियंका श्रीवास को 207 मत प्राप्त हुए हैं। इस तरह बीजेपी प्रत्याशी प्रीति अखलेश सोनी ने कांग्रेस की प्रियंका श्रीवास सेन 124 वोटों से पराजित किया है।जबकि नोटा को 6 मत प्राप्त हुए हैं।

वार्ड क्रमांक-11 से भाजपा की नेहा आदित्य चावला निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 1292 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस की सविता सौदान सिंह अहिरवार को 1129 वोटों के अंतराल से पराजित किया है।जबकि कांग्रेस के सविता सौदान सिंह अहिरवार को 163 मत प्राप्त हो सके। इस तरह नोटा को 5 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-12 से भाजपा की मीना दीपू सिंह कुशवाह निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 1369 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस की गीता कमलेश चौधरी को 151 वोट ही मिल सके।इस तरह मीना दीपू सिंह कुशवाह ने कांग्रेस की गीता चौधरी को 1129 मतों से परास्त किया है । जबकि नोटा को 18 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-13 से भाजपा की सविता जमना सेन निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 823 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय रमा राजकुमार यादव को 633 मत प्राप्त हुए हैं। इस तरह बीजेपी की उम्मीदवार सविता जमना सेन ने निर्दलीय प्रत्याशी रमा राजकुमार यादव को 260 मतों के अंतर से चुनाव में मात दी।जबकि नोटा को 37 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-14 राहुलनगर पाटनदेव से भाजपा के देवेन्द्र सिंह मुन्ना लाल यादव निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 1757 मत प्राप्त हुए ।उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रियंका देवेंद्र सेन को 1256 मत प्राप्त हुए हैं। इस तरह बीजेपी के देवेंद्र यादव ने कांग्रेस की प्रियंका देवेंद्र सेन को 501 मतों से पराजित कर दिया है।इस तरह भाजपा के गढ़ को बचाने में देवेंद्र यादव सफल रहे।।मालूम हो कि इस बार नपाध्यक्ष की कुर्सी महिला ओबीसी के लिए आरक्षित है।इस नाते प्रियंका सेन कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रबल दावेदार थीं।संयोग से प्रियंका सेन चुनाव हार गईं।जबकि इस वार्ड में नोटा को 17 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-15 से निर्दलीय यशवती भीम सिंह बघेल निर्वाचित हुई है। उन्हें कुल 580 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी दीपिका अंशुल शर्मा को 398 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि नोटा को 11 मत प्राप्त हुए हैं।बताया गया है कि शैलेन्द्र शर्मा स्वास्थ्य मंत्री के करीबी माने जाते हैं।इस वार्ड में दीपिका अंशुल शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री का निवास भी है।भाजपा को चुनाव में हार मिली है।भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में इस वार्ड से ब्राम्हण समाज सहित भाजपा ने जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी।लेकिन मेहनत कोई काम नहीं आई।

वार्ड क्रमांक-16 से निर्दलीय आरिफ हुसैन चुनाव चिन्ह कैक निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 331 मत प्राप्त हुए तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के सै. आरिफ अली को 261 मत प्राप्त हुए हैं। इस तरह निर्दलीय प्रत्याशी आरिफ हुसैन ने बीजेपी के सैयद आरिफ अली को 70 मतों से हराकर चुनाव जीत लिया है।जबकि नोटा को 3 मत प्राप्त हुए हैं। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दुलारे खान दुल्लू भाई यहां तीसरे नम्बर पर रहे।वार्ड क्रमांक-17 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की अज़ीज़ा बी चौथी बार निर्वाचित घोषित हुई है। उन्हें कुल 783 मत प्राप्त हुए ।उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की मिली शिखा मनोज राठौर को 642 मत प्राप्त हुए हैं। इस तरह कांग्रेस की प्रत्याशी अजीजा बी ने भाजपा की मिली शिखा मनोज राठौर 141 वोटों से चुनाव हार गईं हैं।नोटा को 7 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-18 इंडियन नेशनल कांग्रेस के गोर्वधन सिंह सेहरिया निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 1034 मत प्राप्त हुए । उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय कमलेश कुमार चौहान को 355 मत प्राप्त हुए हैं। इस तरह कांग्रेस प्रत्याशी गोवर्धन सेहरिया ने निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश कुमार चौहान को 679 मतों से पराजित किया है।जबकि नोटा को 20 मत प्राप्त हुए हैं।बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र सिंह पवार तीसरे नम्बर पर रहे।इसके पूर्व लगातार दो बार इस वार्ड से पार्षद रह चुके हैं।

निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव जीतकर दिखाई अपनी ताकत….

रायसेन। नगरीय निकाय चुनाव में इस बार जनता ने 3 निर्दलीय प्रत्याशियों पर विश्वास जताया है।इस तरह भाजपा कांग्रेस के पार्षद पद के प्रत्याशियों से उनका कड़ा और कशमकश पूर्ण मुकाबला हुआ।इस तरह रायसेन नगर पालिका प्रशासन चुनाव में

निर्दलीय प्रत्याशियों ने पार्षद का चुनाव जीतकर दिखाई अपनी ताकत।

नगरीय निकाय चुनाव में इस बार जनता ने निर्दलीय प्रत्याशियों वार्ड 9 योगिता राहुल परमार चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन और वार्ड 16 से आरिफ हुसैन चुनाव चिन्ह कैक सहित वार्ड 15 से निर्दलीय उम्मीदवार श्रीमती बघेल भीम सिंह बघेल चुनाव चिन्ह टेंट पर विश्वास जताया है। 18 वार्डों में 3 वार्ड ऐसे रहे जिनमें निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए। इनमें कांग्रेस और भाजपा से बागी प्रत्याशी भी शामिल रहे।

कौनसा निर्दलीय उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़े और जीते…..

नगरीय निकाय चुनाव रायसेन के वार्ड 9 में इस बार भाजपा कांग्रेस सहित कुल 6 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।भाजपा की प्रत्याशी नीति दीपक पण्ड्या, कांग्रेस उम्मीदवार कौसर राजा खान सहित बीजेपी से बागी निर्दलीय उम्मीदवार श्रद्धा अंकुश चौरसिया चुनाव चिन्ह कैमरा, निर्दलीय उम्मीदवार योगिता राहुल परमार चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन, मुन्नी भागवती देवी निरंजन सिंह कुशवाहा चुनाव चिन्ह कैंची चुनावी मैदान में रहे।वार्ड 9 तालाब मोहल्ले में निर्दलीय प्रत्याशी योगिता राहुल परमार विजयी घोषित हुईं।उन्हें कुल 764 वोट मिले ।निर्दलीय प्रत्याशी योगिता राहुल परमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की नीति दीपक पंड्या 475 मत हुए।इस तरह निर्दलीय उम्मीदवार योगिता राहुल परमार 289 मतों से चुनाव जीत गई हैं।नोटा को 6 मत मिले।

Related posts

वन विभाग ने स्कूली बच्चों को जंगल की सैर कराई:पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जागरुक, वन्य प्राणियों की दी जानकारी

Ravi Sahu

लापरवाह प्रिंसिपल की करतूत उजागर

asmitakushwaha

जिले के शिक्षक नीरज सक्सेना को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर रायसेन मैं उनका भव्य स्वागत

asmitakushwaha

रामलीला मेला में आज राम सीता विवाह की मनमोहक प्रस्तुति

Ravi Sahu

रायसेन कोतवाली पुलिस ने किया 9 बड़ी चोरियों की वारदातों का खुलासा एसपी विकास कुमार शाहबाद बोले -रात में जागरूक रहें आम लोग

Ravi Sahu

एक साथ एक टैक्स अदा करने पर माफ होगी पेनाल्टी ,परिवहन विभाग ने लिया निर्णय

Ravi Sahu

Leave a Comment