Sudarshan Today
मध्य प्रदेशरायसेन

रायसेन कोतवाली पुलिस ने किया 9 बड़ी चोरियों की वारदातों का खुलासा एसपी विकास कुमार शाहबाद बोले -रात में जागरूक रहें आम लोग

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फटकार के बाद नींद से जागा पुलिस महकमा ,शहर में हुईं 9 चोरी की वारदातों  को पकड़कर लूटी वाहवाही

रायसेन। गत दिवस रायसेन शहर के दशहरा मैदान में आयोजित श्रमिकों के लिए खातों में राशि वन क्लिक में डालने के लिए रायसेन  आए शिवराज सिंह चौहान ने नगर में बढ़ती चोरी की वारदातों और अपराधों का ग्राफ बढ़ने से पुलिस अधिकारियों से वन टू वन  चर्चा करके उनकी जमकर खिंचाई की थी। इसके बाद जिम्मेदार अधिकारी को यह बोले थे कि रायसेन जिले में जितने भी थानों ढीले नगर निरीक्षक पदस्थ  हैं उन्हें एक के बाद एक बदल डालो ।वरना नहीं तो अब समझो खैर नहीं ।इसके बाद रायसेन जिले का पुलिस महकमा से जुड़े अधिकारियों की गहरी खुली।और शुक्रवार को लगभग 9 चोरियों की वारदातों का खुलासा कर आरोपियों को हिरासत में लेकर उन्हें जेल भेजा दिया गया है।इस संदर्भ में एक पुलिस कंट्रोल रूम के मीटिंग हॉल में दोपहर के वक्त  पुलिस कान्फ्रेंस रखी गई। जिसमें एसपी विकाश कुमार शाहवाल एसडीओपी रायसेन अदिति सक्सेना  सहित थाना कोतवाली रायसेन के नवागत  टीआई दीनदयाल आजाद और ट्रैफिक इंचार्ज दिनेश कुमार मर्सकोले  पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

शहर में घटित हुई 9 चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा….

रायसेन शहर की ताला ताला मोहल्ला निवासी विजय सिंह पिता गंगाराम के घर 13 दिसंबर 20 21 को चोरी हुई थी कोतवाली पुलिस ने सोना चांदी के जेवरात जप्त कर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 380 के तहत केस दर्ज कर लिया है।इसी तरह  2 मार्च 2022 को भारत नगर निवासी। पंकज राजौरिया के मकान में भी चोरी हुई थी।जिसमें चोर गिरोह नकदी रुपये समेत सोना चांदी के आभूषण ले उड़े थे। इसी तरह से श्रीजी सिटी निवासी रामकिशन मालवीय के घर भी नकदी गहने चुरा लिए थे 22 मार्च 20-22 को ओमवती खत्री राहुल नगर निवासी के घर चोर सोना चांदी के जेवरात चोरी की चोरी कर दिए थे 23 अप्रैल 20-22 को पाटन देव निवासी लखन गोर के घर से सोना चांदी के आभूषण ले उड़े थे चोर इसी तरह 3 मई 20-22 को रॉयल सिटी निवासी हरिनारायण लोधी के घर से सोना चांदी के जेवर चोरी गए थे 30 जुलाई 20:00 22 को फरियादी रघुवीर सिंह मेहरा निवासी शिवम नगर के घर से सोना चांदी के जेवरात चोरी गए थे इसके अलावा ताज महल रायसेन निवासी जितेंद्र सिंह अहिरवार के घर से सोना चांदी के जेवरात दयाराम सिलावट निवासी राहुल नगर रायसेन के घर से ही सोना चांदी के जेवर चोरी चले गए थे।

चोर गिरोह में शामिल शातिर चोर ज्यादातर राजगढ़ भोपाल और इंदौर के शामिल….

पत्रकार वार्ता में एसपी शाहवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर गौतम नगर भोपाल और राजगढ़ के आरोपी असलम खान को घेराबंदी करके पकड़ा ।पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की ।उसने बताया कि वह किराए के मकान में रहकर दिन में रैकी करता और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देता ।यह बात उसने पुलिस के सामने कबूल भी की। चोरी चुराए गए माल जीनत ,रेखा रामकृष्ण के पास होना बताया गया है।आरोपी असलम खान पिता मोहम्मद खान उम्र 40 वर्ष झुग्गी  नंबर 206 गली नंबर 316 नाका राजगढ़ कॉलोनी, भोपाल रामकृष्ण पिता नंदलाल उम्र 32 साल ग्राम खेड़ी तहसील व जिला विदिशा जीनत और मुबी ना पत्नी असलम खान उम्र 27 साल टोल नाका राजगढ़ कॉलोनी भोपाल रेखा राम कृष्णअहिरवार पिता नन्नू लाल उम्र 25 साल ग्राम खरी तहसील गुलाबगंज जिला विदिशा चोरी की वारदातों में शामिल रहे इन आरोपियों का सुराग लगाने में उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सेन उप निरीक्षक राजाराम यादव, उप निरीक्षक पद्मा बरकरे ,सहायक उपनिरीक्षक सतीश जालवान, सहायक उप निरीक्षक मुकेश चौरसिया सहायक उप निरीक्षक दुर्गेश कुमार ,प्रधान आरक्षक अमित कुमार, सचिन कुमार दीपकआरक्षक ,आरक्षक कैलाश कुमार की भूमिका सराहनीय रही।रायसेन कोतवाली पुलिस ने किया 9 बड़ी चोरियों की वारदातों का खुलासा एसपी विकास कुमार शाहबाद बोले -रात में जागरूक रहें आम लोग
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फटकार के बाद नींद से जागा पुलिस महकमा ,शहर में हुईं 9 चोरी की वारदातों को पकड़कर लूटी वाहवाही
रायसेन। गत दिवस रायसेन शहर के दशहरा मैदान में आयोजित श्रमिकों के लिए खातों में राशि वन क्लिक में डालने के लिए रायसेन आए शिवराज सिंह चौहान ने नगर में बढ़ती चोरी की वारदातों और अपराधों का ग्राफ बढ़ने से पुलिस अधिकारियों से वन टू वन चर्चा करके उनकी जमकर खिंचाई की थी। इसके बाद जिम्मेदार अधिकारी को यह बोले थे कि रायसेन जिले में जितने भी थानों ढीले नगर निरीक्षक पदस्थ हैं उन्हें एक के बाद एक बदल डालो ।वरना नहीं तो अब समझो खैर नहीं ।इसके बाद रायसेन जिले का पुलिस महकमा से जुड़े अधिकारियों की गहरी खुली।और शुक्रवार को लगभग 9 चोरियों की वारदातों का खुलासा कर आरोपियों को हिरासत में लेकर उन्हें जेल भेजा दिया गया है।इस संदर्भ में एक पुलिस कंट्रोल रूम के मीटिंग हॉल में दोपहर के वक्त पुलिस कान्फ्रेंस रखी गई। जिसमें एसपी विकाश कुमार शाहवाल एसडीओपी रायसेन अदिति सक्सेना सहित थाना कोतवाली रायसेन के नवागत टीआई दीनदयाल आजाद और ट्रैफिक इंचार्ज दिनेश कुमार मर्सकोले पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
शहर में घटित हुई 9 चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा….
रायसेन शहर की ताला ताला मोहल्ला निवासी विजय सिंह पिता गंगाराम के घर 13 दिसंबर 20 21 को चोरी हुई थी कोतवाली पुलिस ने सोना चांदी के जेवरात जप्त कर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 380 के तहत केस दर्ज कर लिया है।इसी तरह 2 मार्च 2022 को भारत नगर निवासी। पंकज राजौरिया के मकान में भी चोरी हुई थी।जिसमें चोर गिरोह नकदी रुपये समेत सोना चांदी के आभूषण ले उड़े थे। इसी तरह से श्रीजी सिटी निवासी रामकिशन मालवीय के घर भी नकदी गहने चुरा लिए थे 22 मार्च 20-22 को ओमवती खत्री राहुल नगर निवासी के घर चोर सोना चांदी के जेवरात चोरी की चोरी कर दिए थे 23 अप्रैल 20-22 को पाटन देव निवासी लखन गोर के घर से सोना चांदी के आभूषण ले उड़े थे चोर इसी तरह 3 मई 20-22 को रॉयल सिटी निवासी हरिनारायण लोधी के घर से सोना चांदी के जेवर चोरी गए थे 30 जुलाई 20:00 22 को फरियादी रघुवीर सिंह मेहरा निवासी शिवम नगर के घर से सोना चांदी के जेवरात चोरी गए थे इसके अलावा ताज महल रायसेन निवासी जितेंद्र सिंह अहिरवार के घर से सोना चांदी के जेवरात दयाराम सिलावट निवासी राहुल नगर रायसेन के घर से ही सोना चांदी के जेवर चोरी चले गए थे।
चोर गिरोह में शामिल शातिर चोर ज्यादातर राजगढ़ भोपाल और इंदौर के शामिल….
पत्रकार वार्ता में एसपी शाहवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर गौतम नगर भोपाल और राजगढ़ के आरोपी असलम खान को घेराबंदी करके पकड़ा ।पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की ।उसने बताया कि वह किराए के मकान में रहकर दिन में रैकी करता और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देता ।यह बात उसने पुलिस के सामने कबूल भी की। चोरी चुराए गए माल जीनत ,रेखा रामकृष्ण के पास होना बताया गया है।आरोपी असलम खान पिता मोहम्मद खान उम्र 40 वर्ष झुग्गी नंबर 206 गली नंबर 316 नाका राजगढ़ कॉलोनी, भोपाल रामकृष्ण पिता नंदलाल उम्र 32 साल ग्राम खेड़ी तहसील व जिला विदिशा जीनत और मुबी ना पत्नी असलम खान उम्र 27 साल टोल नाका राजगढ़ कॉलोनी भोपाल रेखा राम कृष्णअहिरवार पिता नन्नू लाल उम्र 25 साल ग्राम खरी तहसील गुलाबगंज जिला विदिशा चोरी की वारदातों में शामिल रहे इन आरोपियों का सुराग लगाने में उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सेन उप निरीक्षक राजाराम यादव, उप निरीक्षक पद्मा बरकरे ,सहायक उपनिरीक्षक सतीश जालवान, सहायक उप निरीक्षक मुकेश चौरसिया सहायक उप निरीक्षक दुर्गेश कुमार ,प्रधान आरक्षक अमित कुमार, सचिन कुमार दीपकआरक्षक ,आरक्षक कैलाश कुमार की भूमिका सराहनीय रही।

Related posts

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्रीपाल राठौर जी का प्रथम बोड़ा आगमन पर भाजपा कार्यकर्ता व राठौर समाज के द्वारा साफा ओर पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

sapnarajput

24 नवंबर को किशोरी के घर में लटका मिला था शव, जांच टीम के साथ पहुंचे आईजी परिजनो से की बात

Ravi Sahu

नई शिक्षा निति एवम बुनियादी शिक्षा आभियान को जोड़ते हुए गूगल रीड अलोंग के लिए म्याना में एक दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण किया गया

Ravi Sahu

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में आप और हम मिलकर बनाएंगे बदनावर को नंबर वन

sapnarajput

ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु उमरिया पान पुलिस ने दिलाई शपथ

Ravi Sahu

बुंदेली जलवा महोत्सव में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल

Ravi Sahu

Leave a Comment