Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में आप और हम मिलकर बनाएंगे बदनावर को नंबर वन

बदनावर। नगर परिषद बदनावर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 मैं आप और हम मिलकर बदनावर को बनाएंगे नंबर वन मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीएमओ आशा जितेंद्र भंडारी ने बदनावर नगर की आम जनता से अपील की है कि आपका सहयोग बहुत जरूरी है आप और हम मिलकर ही बदनावर को नंबर वन बना सकते हैं। सभी होटल व्यवसाई नगर के व्यापारी ठेला व्यवसाई सभी व्यापारी बंधुओं से अपील है कि अपने अपने घर का कचरा अपनी दुकानों का कचरा दो अलग-अलग डस्टबिन में डाले गीला कचरा अलग रखे सूखा कचरा अलग रखे कचरा आप कचरा वाहन मैं ही डालें वाहन सुबह शाम 15 ही वार्डों में घूमता है उसी में आप कचरा डालें। प्रतिदिन निकाय के कर्मचारी द्वारा साफ सफाई की जा रही है आज भी नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा नगर में नाली के अंदर कीटनाशक पाउडर का छिड़काव किया गया नाली में से गंदी गाद निकाली गई। इसके पूर्व निकाय की टीम ने इंदिरा गार्डन स्थित पानी की टंकी की सफाई कर हाथों हाथ गाद उठाई गई। सरस्वती कॉलोनी निचलावास इंदिरा गार्डन चौराहा रात्रिकालीन सफाई लगभग सभी वार्डों में साफ-सफाई सुचारू रूप से चल रही है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में बदनावर नंबर वन बने इसके लिए अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक प्रयास कर रहे हैं। नगर परिषद में विधायक प्रतिनिधि शेखर यादव भी समय-समय पर नगर परिषद के कर्मचारियों को मार्गदर्शन दे रहे हैं प्रतिनिधि इसके लिए मैं भी आमजन से अपील कर रहा हूं कि आप और हम मिलकर ही बदनावर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नंबर वन बना सकते हैं। किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी ना करें पशु मालिक अपने पशु को घर से बाहर नहीं छोड़े जो लोग कूड़े कचरे का ढेर कर रहे हैं उन्हें ऐसा करने से रोके यह नगर हम सब कहां है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो सपना देखा है उसे हम सबको मिलकर पूरा करना है स्वच्छ भारत स्वच्छ बदनावर। निकाय की टीम द्वारा आज बलवंती नदी की साफ सफाई की गई यह वह बलवंती नदी है जब जब चुनाव आते हैं सबसे पहला मुद्दा बलवंती नदी का ही रहता है पक्ष हो या विपक्ष दोनों की ही सरकारें आती-जाती रही पर अभी तक इसका उद्धार नहीं हुआ। इसके लिए नगर परिषद द्वारा 13 करोड़ की डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी गई है जल्द ही शासन से स्वीकृति की संभावना है तथा इसके सौंदर्यीकरण के लिए मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री क्षेत्रीय विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव इस के लिए प्रयास कर रहे हैं और जब जब दत्तीगांव ने आश्वासन दिया है उसे पूरा किया हैं और जल्द ही बलवंती नदी एक नया स्वरूप लेगी।

Related posts

परवलिया पुलिस का इलाके में कोई प्रभाव ही नहीं बेखौफ गुंडा गर्दी कर खेत में काम कर रहे किसानों पर हमला ।

Ravi Sahu

संदीप कामठे बने सांसद प्रतिनिधि

Ravi Sahu

कालीपीठ पुलिस टीम को मिली सफलता।

Ravi Sahu

झिरन्या में अंडे ठेला व्यवसाय खुले में बेच रहे है अंडे नही हो रहा मुख्यमंत्री जी का आदेश का पालन

Ravi Sahu

सांची विश्वविद्यालय के छात्रों ने पुरातत्व स्मारकों को देखा, कर रहे शोध

asmitakushwaha

ग्राम खितौली में चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ

Ravi Sahu

Leave a Comment