Sudarshan Today
khargon

नकली खाद बेचने का चल रहा गोरख धंधा व्यापारियों ने की लिखित शिकायत

झिरन्या से संवाददाता अंकुश अवस्थी की रिपोर्ट

झिरन्या में नकली खाद बेचने का गोरख धंधा सामने आया है

इसके बावजूद ना ही कृषि विभाग या जिला प्रसाशन भी नींद नहीं खुली.

जान कर हैरानी होगी की कि जब खाद बीज विक्रेता से लाइसेंस के बारे में पूछा तो उनके पास कोई भी वेद डॉक्यूमेंट नहीं मिले है. ऐसे में कितना सजग है कृषि विभाग आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं.

अवैध तरीके से चल रहे इस कारोबार के प्रति कृषि विभाग मेहरबान है और जिस तरीके से आंखे मूंदे बैठा है इसका आने वाले समय में खामियाजा केवल और केवल किसानों को ही भुगतना पड़ सकता है. जानकारी के अनुसार व्यापारियों ने लिखित आवेदन देकर यह आरोप लगाया है खाद बीज विक्रेता अपने राज्य के नहीं होकर दूसरे राज्य से हैं जिसमें राजेश रजक पिता परमेश्वर रजक निवासी झारखंड सहदेव रजक पिता धनेश्वर रजक निवासी झारखंड बृजमोहन पिता राम भवन निवासी चित्रकूट इंडो गुजरात फर्टिलाइजर कंपनी का खाद बीज गांव-गांव बेच रहे हैं जब कृषि विस्तार अधिकारी ने जांच की तो गोदाम पर 5.95 लाख खाद बीज गोदाम पर रखा हुआ पाया गया जिस का पंचनामा बनाकर गोदाम को सील कर दिया गया और सैंपल जांच के लिए जिले में भेजा गया।

इनका कहना है.

खाद बीज गांव गांव बेचने की परमिशन नहीं है जांच चल रही है। गोदाम सील कर सैंपल ले लिया है।

जी आर भावर

कृषि विस्तार अधिकारी झिरन्या

Related posts

*मतदान के दिन संबंधित क्षेत्र में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों का रहेगा अवकाश*

Ravi Sahu

जरोली-मालपुरा के युवाओं ने भाजपा छोड़ कांगे्रस की ली सदस्यता विधायक सचिन यादव ने पुष्पमाला पहनाकर किया स्वागत

Ravi Sahu

झिरनिया ब्लॉक में पैसा एक्ट गठन को लेकर जनपद पंचायत सीईओ को सौंपा ज्ञापन जयस संगठन द्वारा

Ravi Sahu

नेहरू युवा केंद्र द्वारा संविधान को जानो थीम पर हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

Ravi Sahu

आबकारी व एफएसटी टीम ने की छापामार कार्यवाही

Ravi Sahu

खेत मे लटक रहे बिजली के तार के करंट की चपेट में आने से 4 भेषों की मौत

Ravi Sahu

Leave a Comment