Sudarshan Today
अनूपपुर

नगर परिषद बनगवां में कांग्रेस ने घोषणा पत्र किया जारी, प्रेसवर्ता में उठा फर्जी संविलयन भर्ती का मामला

विधायक ने प्रेसवर्ता कर लगाये भाजपा नेताओं पर आरोप

अनूपपुर सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो

अनूपपुर,। नगर परिषद् बनगवां (राजनगर) में चुनाव को लेकर प्रेस वर्ता का आयोजन 7 जुलाई को भगत चौक राजनगर में कोतमा विधायक सुनील सराफ ने प्रेसवर्ता में 10 बिन्दुओं एवं 23 सुविधाओं से संबंधित कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया गया। इसके साथ तीनों नवगठित नगर परिषद में जिले के वरिष्ठ भाजपा नेताओं पर अपने परिवार व रिश्तेदारों को फर्जी संविलियन भर्ती का आरोप लगाते हुये सूची जारी की गई। प्रेसवर्ता के दौरान विधायक सुनील सराफ ने दावा किया कि नगर परिषद् बनगवां में खड़े सभी कांग्रेस प्रत्याशी स्वच्छ छवि के है। उनके खिलाफ न तो किसी तरह का अपराधिक प्रकरण दर्ज है और न ही फर्जी भर्ती संविलियन में शामिल है।

विधायक ने कांग्रेस का घोषणा पत्र किया जारी विधायक सुनील सराफ ने नगर परिषद बनगवां (राजनगर) में चुनाव को लेकर कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया गया है। घोषणा पत्र में 10 बिन्दु शामिल है। जिसमें नगर परिषद् बनगवां को आदर्श नगर परिषद् का संकल्प, नगर परिषद् में ईमानदार व्यवस्था स्थापित करने, नगर परिषद् में हुये फर्जी भर्ती में शामिल लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवाने, स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देकर आवश्यकता अनुसार दैनिक वेतन भोगी पद पर नियुक्त करवाना, सभी वार्डो में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, विधवा पेशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन का लाभ सहित 23 बिन्दुओं पर दी जाने वाली सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया। जिसमें बारात घर का निर्माण, मिनी स्टेडियम, एम्बुलेंस एवं निःशुल्क शव वाहन सहित कई सुविधाएं देने की बात की गई।

फर्जी संविलियन भर्ती में संल्पित नेताओं की सूची की जारी कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने नगर परिषद डोला, डूमरकछार, एवं बनगवां में किये गये फर्जी संविलियन मामले में भाजपा नेताओं के नाम की सूची जारी की गई है, जिन्होने अपने परिवार व सगे संबंधियों की फर्जी भर्ती कराने में शामिल है। सूची में सबसे पहला नाम भाजपा जिलाध्यक्ष अनूपपुर बृजेश गौतम का है जिन पर अपने भतीजे हर्ष गौतम पिता राजेश गौतम की भर्ती नगर परिषद डूमरकछार में कराये जाने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही जैतहरी के भाजपा नेता व विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता अपनी पुत्री आकांक्षा गुप्ता की भर्ती बनगवां में, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनूपपुर आधाराम वैश्य ने अपने पुत्र धर्मेन्द्र वैश्य एवं पुत्री प्रियंका गुप्ता को डोला एवं बनगवां में, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कलसा द्वारा अपने दो पुत्रो व पुत्रवधु का बनगवां व डूमरकछार में फर्जी भर्ती का संविलियन कराया गया है। इसके साथ ही पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश प्रसाद गौतम, राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, एन.के. शर्मा, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पूर्व सह संयोजक बृजमोहन सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रेम चंद्र यादव, पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजनगर मंडल अरूण शुक्ला सहित अन्य नाम शामिल है।

Related posts

अनूपपुर में संकल्प तो कोतमा में दो अपने गुर्गों के साथ कांति खिला रहा आईपीएल पुलिस की सूचना तंत्र फेल,आईपीएल का करोड़ों का जिले में खेल

Ravi Sahu

जिले के कोतमा, रामनगर भालूमाडा , बिजुरी फुनगा में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न पुलिस जन संवाद जन सुरक्षा का शंखनाद

Ravi Sahu

कोतमा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक13में भाजपा व कांग्रेस पर भारी पड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी

Ravi Sahu

शराब के नशे में धुत अनुराग पांडे सेल्समैन गरीबों के हक पर डाल रहा डाका

Ravi Sahu

वार्ड क्रमांक 05 एवं वार्ड क्रमांक12 में भाजपा ने खोला चुनाव कार्यालय वार्ड क्रमांक 5 से छाया प्रदीप सोनी एवं 12 से प्रमिला के के पांडे चुनावी मैदान में नगर विकास ही पहली प्राथमिकता होनी चाहिए

Ravi Sahu

कर्मचारियों को अब 42 फीसदी महंगाई भत्ता दे कर शिवराज ने रच दिया इतिहास -अजय शुक्ला

Ravi Sahu

Leave a Comment