Sudarshan Today
अनूपपुर

कर्मचारियों को अब 42 फीसदी महंगाई भत्ता दे कर शिवराज ने रच दिया इतिहास -अजय शुक्ला

प्रदेश में फिर इस बार बनेगी भाजपा सरकार – भाजपा नेता 

अनुपपुर (बिलाल अहमद)

भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता पूर्व जिला महामंत्री अजय शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां की मध्य प्रदेश के मुखिया यशस्वी मुख्यमंत्री ने जिस तरीके से अपना सर्वस्व निछावर कर मध्य प्रदेश के अंदर हर वर्ग को कुछ ना कुछ तोहफा दिया है ठीक उसी तरीके से राज्य सरकार में कार्यरत हम सबकी मदद करने वाले कर्मचारियों को 42 फ़ीसदी महंगाई भत्ता देकर मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में इतिहास रच दिया है इसके अलावा कोई भी वर्ग जैसे मजदूर किसान कर्मचारी व्यापारी यहां तक की लाडली बहनों लाडली बेटियों के मान सम्मान के लिए उनका भविष्य सुनिश्चित करने के लिए भी माननीय शिवराज सिंह चौहान ने कार्य किया है। आगे श्री शुक्ला ने कहा मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को अब केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में दिया जाएगा.राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने का ऐलान किया है. राज्य के कर्मचारियों को अब केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में दिया जाएगा.42% महंगाई भत्ता जुलाई माह के वेतन में जुड़कर मिलेगा, जो कि अगस्त माह से दिया जाएगा. वहीं, छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि होगी. 1 जुलाई 2023 तक सेवा के 35 वर्ष पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान मिलेगा.बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता में इजाफा किया है.

Related posts

ग्राम रक्षा समितियों की सक्रियता से अपराधों पर लगेगा अंकुश:- एसडीओपी शिवेंद्र सिंह बघेल

Ravi Sahu

पुष्पराजगढ़ के कांग्रेसी विधायक द्वारा फैलाए हुए कचरा को अब झाड़ू से साफ करेगा आम आदमी पार्टी

Ravi Sahu

बिजुरी के नगरीय निकाय चुनाव पर निष्पक्ष एवं स्वच्छ चुनाव पर खड़ा हुआ सवाल सरकारी शोध्य के कालम में भी प्रत्याशी दिखाये निरंक.. जबकि केन्द्र सरकार अधिनस्थ SECL के क्वार्टर में किये बैठे है अवैध कब्जा 

Ravi Sahu

Ravi Sahu

नगरीय निकाय कोतमा, बिजुरी, बरगवां(अमलाई) के पार्षद पद के परिणाम घोषित विजयी अभ्यर्थियों को रिटर्निंग ऑफीसर ने प्रदान किए प्रमाण पत्र

Ravi Sahu

लव जिहाद के चक्कर में एक और युवती ने जान गवाया

Ravi Sahu

Leave a Comment