राजपुर से राहुल गुप्ता की रिपोर्ट राजपुर
मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार पलसूद से राजपुर की ओर आ रही है जिसमें अवैध रूप से शराब एवम पिस्तौल रखी है ।
पुलिस के द्वारा सूचना मिलने पर कार को रोकने के लिए अलग अलग स्थानों पर घेरा बंदी की गई जिसमें आज सुबह 11 बजे कार पलसूद रोड से आई तभी पुलिस को देखकर कार चालक भागने की कोशिश करने लगा तभी पुलिस द्वारा कार को रोकने का प्रयास कीया गया पर कार चालक द्वारा तेज़ गति से गाड़ी चलाई गई जिसमें आज राजपुर का हाट बाजार होने से ट्राफिक लगा हुआ था जिसे कार चालक द्वारा 2 3 गाड़ियों को ठोकते हुए गाड़ी को जुलवानिया रोड की ओर ले आया पुलिस द्वारा बेरिगेट्स लगाने के बाद भी कार चालक ने बेरिगेट्स तोड़कर गाड़ी निकाली अंत मे ट्रैफिक ज्यादा होने से वह कार को छोड़कर भागने लगा तभी पुलिस के द्वारा पीछा कर कड़ी मशक्कत के बाद उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया।
थाना प्रभारी यशवंत बडोले ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि 1 सफेद रंग की इंडिका विस्टा कार पलसूद से राजपुर की ओर आ रही है जिसमे अवैध रूप से शराब एवम पिस्तौल रखी हुई है तभी मेरे द्वारा एक टीम नरा वला फाटे पर एक टीम एक टीम श्री राम तिराहे पर तथा एक टीम को थाने के बाहर खड़ा किया गया जैसे ही गाड़ी आयी हमारे द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया जिसपर वह नही रुका एवम गाड़ी को तेज गति से चलाकर निकली जिसमे 2 से 3 वाहनों को ठोकते हुए वह जुलवानिया रोड की तरफ भागा तभी जाम लगने से वह गाड़ी चालू छोड़ कर भागने लगा हमारे द्वारा कड़ी मशक्कत से उक्त व्यक्ति को पकडा है जिसकी पहचान रवि पिता रंजीत नायक निवासी हतौला उम्र 28 थाना अंजड़ का होना पाया गया है जिसके पास से 7 पेटी शराब 1 पिस्तौल तथा 2 कारतूस बरामद किये गए है जिसपर 25 आर्म एक्ट एवम 34 2 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है । उक्त व्यक्ति का थाना अंजड़ क्षेत्र का जिला बदर भी है जिसके सम्बन्ध में जानकारी ले ली गयी है आगे की कार्यवाही की जाएगी।