Sudarshan Today
रायसेन

18 वार्डों में 65पार्षद प्रत्याशियों ने ठोकी ताल:रायसेन नपा परिषद में अध्यक्ष पद व के लिए भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर, तीन व वार्डों में करीबी मुकाबला

चंद्रेश जोशी सुदर्शन टुडे रायसेन

रायसेन।नगरीय निकाय चुनाव में बुधवार को नामांकन पत्र की नाम वापसी के बाद चुनावी मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है।इस बार नपाध्यक्ष की कुर्सी ओबीसी महिला के लिए रिजर्व हुई है। नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसमें भाजपा, कांग्रेस, के ही पार्षद पद की पिछड़ा वर्ग की महिलाएं जीत सुनिश्चित के साथ ही बड़े नेताओं से लॉबिंग कर जोड़तोड़ कर रही है।इनमें वार्ड 4 की पार्षद पद के लिए बीजेपी की उम्मीदवार वर्षा लोधी, वार्ड 9 की भाजपा प्रत्याशी नीति पत्नी दीपक पण्ड्या, वार्ड 14 राहुल नगर वार्ड की कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका सेन पत्नी देवेंद्र सेन ।इसके अलावा वार्ड 5 की पार्षद पद के लिए किरण सोनी पत्नी पत्रकार राजकिशोर सोनी, पूर्व नपाध्यक्ष जमुना सेन की धर्मपत्नी सविता सेन को भाजपा ने अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है।इसीलिए इन वार्डों में हाई प्रोफाइल मुकाबला होना लगभग तय माना जा रहा है।

….लेकिन भाजपा ,कांग्रेस के बागी से भी इन्हें खतरा बढ़ा, भितरघात की चिंता सता रही

इन नपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को अपने ही बागियों से ज्यादा खतरा बढ़ रहा है।जिनकी उम्मीदवारी के बाद ऐनवक्त पर उनका टिकट कट गया था।भाजपा कांग्रेस के बागी प्रत्याशी इनकी जीत की राह में रोड़ा बने हुए हैं।जिससे उनकी चिंता दो गुनी बढ़ गई है।इसी तरह अब रायसेन नगर पालिका के 18 में से 17 वार्डों में 65 पार्षद प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है। 4 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों में सीधा मुकाबला है।जबकि वार्ड 1 नरापुरा की बीजेपी पार्षद पद की उम्मीदवार राजकुमारी शाक्या पत्नी मनोज शाक्या निर्विरोध पार्षद विजयी घोषित हो चुकी हैं।यह आपसी जुगलबंदी का ही नतीजा है।

नगर पालिका परिषद रायसेन के 18 वार्डों में पार्षद पद के लिए 100 अभ्यार्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए थे। इनमें 1 का नामांकन निरस्त हो गया था।और 24 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिया। अब 17 वार्डों में 65 उम्मीवारों के भाग्य का फैसला मतदाता 13 जुलाई को करेंगे।.

 

 

Related posts

अस्पतालों में लग रही कतार: नगर पालिका परिषद जिला मलेरिया विभाग कर रहा लार्वा नष्ट करने का दावा,बारिश के बाद मच्छरों का प्रकोप, बुखार के मरीज बढे़

Ravi Sahu

ज्योतिषमत:सूर्य ग्रहण के बाद भी कैसे और कब मनाई दिवाली, जानिए…सूतक के चलते देवी देवताओं के मंदिरों के पट रहे बंद

Ravi Sahu

नालियों में गंदगी पसरी:कचरा जाने से चौक हो रही खुली पड़ी नालियां, बदबू से परेशान हो रहे लोग

asmitakushwaha

स्वच्छता सर्वेक्षण अब पहले से ज्यादा कठिन:सड़क, सार्वजनिक भवन की दीवारों पर गुटखे के धब्बे मिले तो कटेंगे नंबर, रैंकिंग भी गिरेगी

Ravi Sahu

हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर फहराया जाएगा तिरंगा

asmitakushwaha

लाडली गांव में टपरिया की जगह पर अवैध रूप से पीएम आवास निर्माण की शिकायत को लेकर गरीब गरीब दौलत राम ने कलेक्टर से की शिकायत

Ravi Sahu

Leave a Comment