Sudarshan Today
रायसेन

18 में से 12 वार्डों में होगा सबसे चुनौतीपूर्ण मुकाबला

मुकाबला:भाजपा के र्के चर्चित चेहरे उतरे मैदान में, कांग्रेस से भी पार्षद के पद के दावेदारों की लगी प्रतिष्ठा पर दांव पर

चंद्रेश जोशी सर दर्शन टुडे रायसेन

रायसेन।रायसेन नगर पालिका परिषद पार्षद पद के प्रत्याशी के नामांकन पत्र भरने के बाद जो तस्वीर सामने आई है। उसको लेकर सबसे खास चर्चा का केंद्र बना हुआ है।शहर के वार्ड 18 वार्डों में से 12 वार्डों में भाजपा कांग्रेस के उम्मीदवारों सहित अन्य पार्षद पद के प्रत्याशी के बीच होगा रोचक मुकाबला।

वार्ड क्रमांक 13,14, 9 ,4 ,3 17,8 शहर के 18 वार्डों में सबसे हाई प्रोफाइल वार्ड माने जा रहै है।

नामांकन जमा करने के बाद यह सीट काफी हाई प्रोफाइल देखी जा रही है।

नाम वापसी के बाद साफ होगी तस्वीर…..

नामांकन जमा करने की आखिरी दिन इस वार्ड से कांग्रेस के नेता रविशंकर राजू जोशी अपनी पत्नी पुष्पा जोशी का नामांकन पर्चा ने जमा करने पहुंचे थे। लिस्ट में उनका सिंगल नाम था। जिसके बाद वह अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। उनको कांग्रेस से वार्ड 9 में टिकट मिलने का पूरा भरोसा था।हालांकि, कुछ दिनों बाद जहां ने भी कांग्रेस से ऐनवक्त पर कौशर जहां को टिकट देकर चर्चाओं पर विराम लगा दिया है।जिससे पुष्पा जोशी को झटका देकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।ऐसी चर्चा चल पड़ी है कि युवाओं की टीम उनके साथ है।वह वार्ड 9 से पुष्पा जोशी को चुनाव लड़ाने के मूड में है।

जब पुष्पा जोशी नामांकन दाखिल किया तो शहर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई। जहां एक पार्टी में गुटबाजी को लेकर चर्चा की जा रही है। वहीं, निर्दलीयउम्मीदवार के अच

फॉर्म जमा करने को लेकर कई राजनीति मायने भी लगाए जा रहे थे। नाम वापसी की तारीख के बाद ही इस वार्ड की तस्वीर साफ हो सकेंगी।.

 

Related posts

शहर में रोज मिल रहे 10-11 मरीज, लेकिन असली आंकड़ा कई गुना ज्यादा,निजी लैब नहीं भेज रहीं डेंगू की रिपोर्ट, सामने नहीं आ रही मरीजों की सही संख्या

Ravi Sahu

भाजयुवामोर्चा ने निकाली विकास तीर्थ बाइक रैली, युवा तरुणाई ने दिखाया शौर्य दमखम

asmitakushwaha

पुलिस की कार्रवाई से चोरों में हड़कंप, शहर में निरंतर गश्त का परिणाम चोरी की घटनाएं हुई कम

Ravi Sahu

रविवार को डूबते सूर्य और 31 अक्टूबर को उगते सूर्य को दिया अर्घ्य,

Ravi Sahu

जिपं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर संशय:चार चेहरों के इर्द-गिर्द घूम रही कुर्सी, परिणामों की घोषणा के बाद जोड़तोड़ शुरू

asmitakushwaha

मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री,बीजेपी के जिला संगठन प्रभारी ,सिलवानी विधायक के बाद प्रचार भी जनता का रुख नहीं बदला

asmitakushwaha

Leave a Comment