Sudarshan Today
बलिया

सिकंदरपुर (बलिया) स्थानीय गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज का हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षार रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।

शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता व प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को ढेर सारी बधाईया व मिठाई खिलाकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना भी दी।

   गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के छात्रा निधि मौर्या पुत्री अनिल कुमार मौर्या ने 92. 16 ℅ अंक पाकर जनपद में आठवां स्थान तथा विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शनिवार की दोपहर को जैसे ही इस बात की सूचना निधि के परिजनों को मिली उनके खुशी का ठिकाना ना रहा। इस दौरान विद्यालय में विद्यालय परिवार द्वारा निधि मौर्य तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।

वही स्मृति गुप्ता पुत्री संतोष कुमार गुप्ता 91 पर्सेंट शोभा यादव पुत्री शिव कुमार यादव 99℅, कृतिका गुप्ता पुत्री कन्हैया प्रसाद गुप्ता 90℅,शुभम कुंमार गुप्ता पुत्र वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता 90℅,ईश्वर सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह 89℅ उत्तीर्ण अंक लाकर क्षेत्र तथा स्कूल का नाम रोशन किया।

वही इंटरमीडिएट के परीक्षा में

सुनीता पुत्री वृजलाल चौहान 82℅,शम्स रोमान अंसारी पुत्र समसुद्दीन 80℅,आयुसी गुप्ता पुत्री रमेश प्रसाद गुप्ता 79℅आकांक्षा राय पुत्री सत्यप्रकाश राय 78 ℅,निक्की मौर्या पुत्री अनील कुमार मौर्य 78℅,आलोक राय पुत्र स्त्यप्रकाश राय 78℅ ने उत्तीर्ण अंक लेकर अपने क्षेत्र तथा स्कूल का मान सम्मान बढ़ाया।

विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि आज हमारे स्कूल कि छात्रा ने जिला टॉप टेन में आठवीं नंबर आकर स्कूल का ही नहीं बल्कि सिकंदरपुर क्षेत्र के मान सम्मान को बढ़ाया है।

Related posts

भाजपा की मण्डल कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक संपन्न

Ravi Sahu

कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री राम कथा का आयोजन कराया जा रहा है श्री राजन जी महाराज के संरक्षण में

Ravi Sahu

मंडलीय सहायक शिक्षा निर्देशक बेसिक आजमगढ़ के निर्देश पर जांच किए जाने के बाद बलिया जनपद के 9 विद्यालयों में प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक और बच्चे मिले अनुपस्थित

Ravi Sahu

मटुरी गांव में विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता शव मिलने से, गांव में फैली सनसनी

Ravi Sahu

21 जून को सिकंदरपुर के गांधी इंटर कॉलेज के प्रांगण में वृहद योग का आयोजन

Ravi Sahu

जनपदीय प्रतियोगिता में गंगोत्री की छात्रा साक्षी राय में लहराया परचम

Ravi Sahu

Leave a Comment