Sudarshan Today
dindori

पति करता रहा गेट में इंतजार, बेवफ़ा पत्नी कॉलेज से हुई फरार 28 मई को हुई थी शादी, पुलिस में शिकायत दर्ज

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय

सुदर्शन टुडे, डिंडौरी, सिटी कोतवाली में एक अनोखा मामला सामने आया है।शिकायत के मुताबिक एक युवक अपनी नई नवेली दुल्हन को बाइक में बिठाकर परीक्षा में शामिल कराने कालेज आया था।जहां पेपर देने के बहाने कॉलेज के अंदर गई पत्नी प्रेमी के साथ नौ दो ग्यारह हो गई और पति परमेश्वर गेट पर पत्नी को ताकते रह गये। सीधे तौर पर कहा जाये तो पति को गुमान भी नही था कि बेफवा पत्नी उसे छोड़कर चली जायेगी। बाद में सच्चाई से पर्दा उठा और साफ हो गया कि सती सावित्री पत्नी कालेज के पीछे वाले गेट से चंपत हो गयी है। बहुत देर इंतजार और खोजने के प्रयासों के बाद युवक ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस अब साइबर सेल की मदद से गायब पत्नी की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक समनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी युवक का विवाह अनूपपुर जिले के बेनीबारी थाना क्षेत्र के गांव के सजातीय परिवार की बेटी से 28 मई को सामाजिक रीतिरिवाजों के तहत संपन्न हुआ था। नई नवेली पत्नी डिंडौरी में संचालित महाविद्यालय में प्रथम वर्ष अध्ययन की परीक्षा की बात कहकर युवक के साथ 11 जून को बाइक से चन्द्रविजय कालेज पहुंची। जहां बेचारे पति ने पत्नी को कालेज के पास छोड़ दिया और उसके परीक्षा उपरांत वापस लौटने का इंतजार करने लगा।परीक्षा का समय समाप्त होने के बाद जब बेबफा WIFE नही लौटी, तब उसने जाकर सिटी कोतवाली पुलिस में पत्नी के भागने की शिकायत दर्ज करवाई। युवक के मुताबिक शादी के पूर्व दोनों मिले थे और पत्नी ने बतलाया था कि उसके किसी अन्य युवक से प्रेम प्रसंग नही है।इसके बाद दोनों की शादी हो गयी। पत्नी की बेवफाई से परेशान युवक का कहना है कि युवती ने मेरे साथ विश्वासघात किया है, पहले बता देती तो मैं शादी ही नही करता। हमारा समाज मे नाम खराब हुआ है। जिससे गुस्साये पति ने युवती को चेतावनी दी है कि वह जेवरात वापस कर दे। अब वह किसी भी कीमत पर युवती को अपने साथ तो नही रख सकता है।

इनका कहना है …थाना प्रभारी CK सिरामे का कहना है कि युवक ने शिकायत दर्ज करवाई है कि पत्नी को पेपर दिलवाने लाया था और वह वहाँ से गायब हो गयी है ।युवती की मोबाइल के आधार पर तलाश जारी है।

Related posts

युवा मोर्चा मंडल समनापुर की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

रुदेश परस्ते जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित,टॉस से हुआ फैसला

Ravi Sahu

जल संसाधन विभाग की तानाशाही,फसल चौपट कर बीचो बीच खेत से खोद दी गई नहर खेत मालिक को बिना बताए।

Ravi Sahu

नगरीय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज का डिंडोरी आगमन*

Ravi Sahu

लाडली बहना कार्यक्रम की प्रथम किस्त जारी* 

Ravi Sahu

बसपा सुप्रीमो मायावती जी की जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवश के रूप मनाई जाएगी।

Ravi Sahu

Leave a Comment