Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए नगरीय निकायों में लेखाकरण टीमें गठित

सुदर्शन टुडे के लिए खरगोन से शाहिद खान की रिपोर्ट

 

कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन अंतर्गत नगरीय निकाय के निर्वाचन में व्यय अनुवीक्षण व निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण की संरचना के लिए प्रत्येक नगरीय निकाय क्षेत्र के लिए लेखाकरण टीम (एटी) का गठन किया है। गठित टीम नगर पालिका परिषद खरगोन में वार्ड 01 से वार्ड 16 तक में मप्ररावि संघ खरगोन के लेखाअधिकारी श्री भागचंद कोरी एवं सहा. परि.प्र. खरगोन की श्रीमती उषा मण्डलोई को नियुक्त किया है। इसी प्रकार वार्ड 17 से वार्ड 33 में लोक निर्माण विभाग के संभागीय लेखाधिकारी श्री सौरभ संघमित्रा एवं संभागीय परियोजना कार्यालय खरगोन की रंजना पटेल को नियुक्त किया है। वहीं नगर परिषद कसरावद में मप्रपंक्षे विद्युत वितरण कंपनी के लेखाधिकारी श्री उपेन्द्र कुशवाह व कसरावद विकासखण्ड चिकि. कार्यालय के श्री प्रवीण पंचभाई को नियुक्त किया है। नगर पालिका परिषद बड़वाह के लिए न.वि.सं.क्र. 32 बड़वाह के वरि. संभागीय लेखाधिकारी श्री एमआर खान व जनपद शिक्षा केन्द्र बड़वाह के लेखापाल श्री नरेन्द्र मंसौडे, नगरपालिका परिषद सनावद में न.वि.सं.क्र. 8/21 गु.नि. सनावद के संभागीय लेखाअधिकारी श्री राजकुमार सुरेला व सनावद विकासखंड चिकित्सा कार्यालय के लेखापाल श्री निर्मल गुप्ता, नगर परिषद करही-पाठल्या खुर्द में न.वि.सं.क्र. 8/20 खरगोन/मण्डलेश्वर के संभागीय लेखाधिकारी श्री श्री सुरेश मीणा व महेश्वर विकासखण्ड चिकित्सा कार्यालय के लेखापाल श्री चांदमल प्रजापति को नियुक्त किया है। वहीं नगर परिषद बिस्टान में लेखाकरण टीम में जल संसाधन संभाग खरगोन के संभागीय लेखाधिकारी श्री सुजित कुमार घोष व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भगवानपुरा के लेखापाल श्री अमरचंद कुशवाह को नियुक्त किया है।

वीडियो निगरानी के लिए टीम गठित

इसी प्रकार कलेक्टर श्री कुमार ने नगरीय निकाय में व्यय अनुवीक्षण व निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण की संरचना के लिए प्रत्येक नगरीय निकाय क्षेत्र के लिए वीडियो निगरानी टीम वीएसटी का गठन किया गया है। गठित दल नगर पालिका खरगोन में वार्ड 01 से वार्ड 16 तक में न.वि. गुणवत्त संभाग क्रमाक 1 खरगोन के उपयंत्री श्री कृष्णकांत त्रिवेदी व कन्या उमावि क्रं 1 के प्रधान पाठक श्री बाबूलाल भालसे को नियुक्त किया है। वहीं वार्ड 17 से वार्ड 33 तक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री श्री रविन्द्र गुप्ता व न.वि.संभाग क्रमांक 18 के ड्राफ्टमेन श्री धीरज कुमार नेमाड़े को नियुक्त किया है। इसी प्रकार नगर परिषद कसरावद में लोनिवि उपसंभाग मण्डलेश्वर के वरिष्ठ उपयंत्री श्री सुरेशचंद्र वाणी व शा. उमावि बोरांवा के सहायक शिक्षक श्री जगदीशचंद्र शर्मा को नियुक्त किया है। नपा बड़वाह में जल संसाधन अनुविभाग बड़वाह के वरिष्ठ उपयंत्री श्री शैलेन्द्र जोशी व नर्मदा विकास संभाग क्रम 33 के उपंयत्री श्री अशोक कुमार वर्मा को, नपा सनावद में एनवीडीए संभाग क्रमांक 9 सनावद के उपयंत्री श्री विनोद कुमार भालखेड़, न.वि.स. 21 सनावद के उपयंत्री श्री भगवानसिंह चौहान, नगर परिषद करही पाडल्या खुर्द में बालक उमावि मंडलेश्वर उच्च श्रेणी शिक्षक श्री भुवानीराम पाटीदार व बालक उमावि करही के सहायक शिक्षक श्री त्रिभुवन बिल्लौरे को नियुक्त किया है। इसी प्रकार नगर परिषद बिस्टान में न.वि. गुणवत्ता संभाग क्रमांक 1 के उपयंत्री श्री मनोज कुमार पाठक व अ.अ. कृषि उपसंभाग खरगोन के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री अशोक कुमार शर्मा को वीडियो निगरानी के लिए नियुक्त किया है।

Related posts

ठेकेदार की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

नकली खाद बेचने का चल रहा गोरख धंधा व्यापारियों ने की लिखित शिकायत

asmitakushwaha

नर्मदा एवं निर्झरणी महोत्सव के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व 7 एवं 8 फरवरी को होगा आयोजन शोभा यात्रा, हवन, पूजन, महाआरती, संतों का सम्मान के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

sapnarajput

भाजपा का गांव चलो अभियान की तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री *रामपाल सिंह राजपूत*ने ली बैठक में भाजपा गांव चलो अभियान के जिला प्रभारी *धीरेंद्र कुशवाह* भी रहे उपस्थित

Ravi Sahu

अंर्तराष्ट्रीय एड्स दिवस पर जिला जेल दमोह में एड्स जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

Ravi Sahu

*ग्राम सभा का आयोजन हुआ संपन्न निम्न प्रस्तावों पर किया विचार*

Ravi Sahu

Leave a Comment