Sudarshan Today
दमोहमध्य प्रदेश

अंर्तराष्ट्रीय एड्स दिवस पर जिला जेल दमोह में एड्स जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

 

म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा मान्नीय श्रीमती रेणुका कंचन, प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के मार्गदर्शन में जिला जेल दमोह में एड्स दिवस के अवसर पर बंदियों के लिए विधिक जागरूकता एवं एड्स जांच व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय दमोह के सहयोग से किया गया। शिविर में श्री शरत चंद्र सक्सेना, विशेष न्यायाधीश दमोह, श्री अम्बुज पाण्डेय जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह, डॉ. गौरव नायक, श्री छोटेलाल प्रजापति, उपजेल अधीक्षक, जेल स्टॉफ एवं बंदीगण उपस्थित रहे।

श्री शरत चंद्र सक्सेना, विशेष न्यायाधीश द्वारा उपस्थित बंदियों को जानकारी देते हुये बताया कि एच.आई.व्ही. एक अतिसूक्ष्म रोग विषाणु है जिसकी वजह से आपको एड्स हो सकता है। इसके लिये हमें एड्स बचाव संबंधी आवश्यक उपायों का पालन करना चाहिये ताकि इस रोग से हम मुक्त रह सके। साथ ही आपने बंदियों के अधिकारों, प्लीबारर्गेनिंग प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

श्री अम्बुज पाण्डेय, जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह द्वारा बंदियों को सम्बोधित करते हुये बंदियों के अधिकार के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये निःशुल्क विधिक सहायता, मुलाकात का अधिकार, पढ़ने-लिखने, मनोरंजन, धर्मपालन, उपचार का अधिकार आदि के संबंध में जानकारी दी। साथ ही जेल के सभी बैरिकों एवं पाकशाला का निरीक्षण किया गया। साथ ही प्रतिदिन योगा करने हेतु प्रेरित किया गया।

स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित हुये डॉक्टर्स द्वारा बताया गया कि एड्स स्वंय में कोई रोग नहीं है बल्कि संलक्षण है। यह हमारी प्रतिरोधक क्षमताओं को कम करता है जिससे हमें सर्दी, टी.वी.जैसे रोग हो सकते है। शिविर में उपस्थित बंदियों को एड्स की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में तथा अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गयी। आपने एड्स होने के लक्षणों एवं एड्स संरक्षण के उपायो के विषय में जानकारी दी गइ। इस जिला जेल दमोह में 294 पुरूष, 07 महिला बंदियों सहित कुल 301 बंदियों का एच.आई.व्ही.परीक्षण किया गया।

एड्स से बचाव ही सुरक्षा है-विशेष न्यायाधीश़ शरत चंद्र सक्सेना

 

अंर्तराष्ट्रीय एड्स दिवस पर जिला जेल दमोह में एड्स जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

 

दमोह

म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा मान्नीय श्रीमती रेणुका कंचन, प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के मार्गदर्शन में जिला जेल दमोह में एड्स दिवस के अवसर पर बंदियों के लिए विधिक जागरूकता एवं एड्स जांच व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय दमोह के सहयोग से किया गया। शिविर में श्री शरत चंद्र सक्सेना, विशेष न्यायाधीश दमोह, श्री अम्बुज पाण्डेय जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह, डॉ. गौरव नायक, श्री छोटेलाल प्रजापति, उपजेल अधीक्षक, जेल स्टॉफ एवं बंदीगण उपस्थित रहे।
श्री शरत चंद्र सक्सेना, विशेष न्यायाधीश द्वारा उपस्थित बंदियों को जानकारी देते हुये बताया कि एच.आई.व्ही. एक अतिसूक्ष्म रोग विषाणु है जिसकी वजह से आपको एड्स हो सकता है। इसके लिये हमें एड्स बचाव संबंधी आवश्यक उपायों का पालन करना चाहिये ताकि इस रोग से हम मुक्त रह सके। साथ ही आपने बंदियों के अधिकारों, प्लीबारर्गेनिंग प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
श्री अम्बुज पाण्डेय, जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह द्वारा बंदियों को सम्बोधित करते हुये बंदियों के अधिकार के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये निःशुल्क विधिक सहायता, मुलाकात का अधिकार, पढ़ने-लिखने, मनोरंजन, धर्मपालन, उपचार का अधिकार आदि के संबंध में जानकारी दी। साथ ही जेल के सभी बैरिकों एवं पाकशाला का निरीक्षण किया गया। साथ ही प्रतिदिन योगा करने हेतु प्रेरित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित हुये डॉक्टर्स द्वारा बताया गया कि एड्स स्वंय में कोई रोग नहीं है बल्कि संलक्षण है। यह हमारी प्रतिरोधक क्षमताओं को कम करता है जिससे हमें सर्दी, टी.वी.जैसे रोग हो सकते है। शिविर में उपस्थित बंदियों को एड्स की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में तथा अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गयी। आपने एड्स होने के लक्षणों एवं एड्स संरक्षण के उपायो के विषय में जानकारी दी गइ। इस जिला जेल दमोह में 294 पुरूष, 07 महिला बंदियों सहित कुल 301 बंदियों का एच.आई.व्ही.परीक्षण किया गया।

Related posts

जिले में आवास प्लस योजनान्तर्गत बनेंगे 30,823 प्रधानमंत्री आवास

asmitakushwaha

प्रतापगढ़ में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर भुट्टो का एवं पठान फ़िल्म के विरोध में शाहरुख़ खान का पुतला दहन किया

Ravi Sahu

स्कूल सीएम राइ ज जल्द खुलेगा दिन-रात कायाकल्प करने जुटे सहायक आयुक्त

asmitakushwaha

अनेक समस्याओं से ग्रसित है तहसील परिसर बजबजा रहीं गंदगी 

Ravi Sahu

पर्यटकों के लिए सबसे प्रिय एवं दार्शनिक स्थल भीलट देव नागलवाड़ी क्षेत्र 

asmitakushwaha

समीक्षा बैठक में पहुची जिला चिकित्सा अधिकारी अनिता सिंगारे सीएचओ के कार्यो के साथ अन्य योजनाओं की लक्ष्य प्राप्तो के लिए किया निर्देशित

Ravi Sahu

Leave a Comment