Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशहडोल

अनेक समस्याओं से ग्रसित है तहसील परिसर बजबजा रहीं गंदगी 

 

सुदर्शन टुडे शहडोल ब्यूरो

शहडोल। जिले अंतर्गत जयसिंहनगर तहसील एवं मजिस्ट्रेट न्यायालय परिसर में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था की गई है लेकिन साफ-सफाई रख रखाव ना होने के कारण फरियादियों को परेशानी हो रही है साथ ही पीने के पानी की व्यवस्था कोई नहीं है वहां गंदी की बनी हुई है कई महीनों बीत जाते हैं साफ सफाई नहीं किया जाता है जबकि प्रशासकीय स्वीकृति में पानी की टंकी बोरवेल साफ सफाई की व्यवस्था को देखने वाला कोई भी नहीं है जबकि कोई भी शासकीय निर्माण कार्य होता है तो प्रशासकीय स्वीकृति का बोर्ड लगाया जाता है लेकिन तहसील न्यायालय परिसर में ऐसा कुछ भी नहीं है और जयसिंह नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय एवं तहसील परिसर मैं लगभग 400 गाड़ियां हमेशा आना-जाना बना रहता है कई बार परिसर के अंदर से गाड़ियां चोरी भी हुई है ना वहां पार्किंग की सुविधा है शासन को यह ध्यान रखना चाहिए कि जहां गरीब जनता न्याय पाने के लिए उचित जगह आते हैं वहां शौचालय की व्यवस्था ठप पड़ा हुआ है और ना ही पार्किंग की व्यवस्था है शासन को यह ध्यान देना चाहिए ताकि न्यायालय परिसर में आने जाने वालों को मुसीबत का सामना ना करना पड़े।

Related posts

दो दिवसीय अनुभूति कैंप का हुआ समापन छात्र छात्राओं ने ली पर्यावरण बचाने की शपथ

Ravi Sahu

युवा विकाश समिति ने जिला अधिकारी को दिया यापन

Ravi Sahu

रावत सर की कोचिंग से चोर ले गए गाड़ी चुरा कर बेटा आया था पढ़ने 

Ravi Sahu

आज नटेरन थाने के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया

Ravi Sahu

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते 18 सितंबर को डिंडौरी आयेंगे*

Ravi Sahu

31 अगस्त को निकलेगी गणेश जी की शोभायात्रा हुई बैठक लिए निर्णय

Ravi Sahu

Leave a Comment