Sudarshan Today
सिरोंज

चुनावों में आचार संहिता के लगने से जय नव दंपतियों के विवाह के सपने हुए चकनाचूर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सुदर्शन टुडे ज़िला ब्यूरो चीफ रिमशा खान

सिरोंज मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 31 मई 2022 को सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम रखा गया था कन्यादान योजना में हजारों की संख्या में सिरोंज जनपद एवं नगर पालिका को आवेदन कन्या विवाह योजना के प्राप्त हुए थे किंतु आचार संहिता लगने की वजह से सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है इस कारण से कई नव युक्तियां युवक मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभ से वंचित हो गए कई लड़कियों के हाथों में मेहंदी सजी रह गई विवाह की तैयारियां धरी की धरी रह गई इस संबंध में आज कस्तूरबा गांधी समाज कल्याण समिति सिरोंज की अध्यक्ष एवं समाजसेवी बिल्किस जहां ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिरोंज जनपद पंचायत को कन्यादान विवाह योजना में विवाह कराने बाबत एक आवेदन दिया जिसमें कई हिंदू एवं मुस्लिम जोड़ों का पंजीयन होकर स्वीकृति दी गई थी किंतु आचार संहिता के चलते कन्यादान योजना विवाह स्थगित कर दिया गया है उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा क्या एक गरीब मजदूर और आशाएं बच्चियों के फॉर्म कन्यादान योजना के अंतर्गत भरवाए गए थे जो आचार संहिता लगने की वजह से अब इन बेसहारा बच्चियों के विवाह नहीं हो पा रहे हैं समाजसेवी बिल्किस जहा ने कलेक्टर विदिशा एवं अनुविभागीय अधिकारी सिरोंज से एक ज्ञापन देकर मांग की है कि विवाह कार्यक्रम 31 मई 2022 को रखा जावे जिससे गरीब मजबूर और बेसहारा कन्याओं के हाथ पीले हो सके इस संबंध में स्वयं बिल्किस जहां एवं बेसहारा बच्चियों के पालक गणों को अनुविभागीय अधिकारी सिरोंज के कार्यालय में लेकर पहुंची और सामूहिक विवाह सम्मेलन कराने की मांग की है

Related posts

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में किया वृक्षारोपण

Ravi Sahu

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प

Ravi Sahu

राहत की बारिश नगर पालिका की नाकामी से बनी आफत सड़क- मोहल्ले की हालात ख़राब

Ravi Sahu

विधि विधान से घर-घर हुई गोवर्धन पूजा

Ravi Sahu

काग्रेंस की विशाल आम सभा में उमड़ा जनसैलाब

Ravi Sahu

दोबारा मतगणना कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment