Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही का कन्यादान महोत्सव 14 को

गांव-गांव पहुंचकर दे रहे आमंत्रण

भैंसदेही/मनीष राठौर

कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही एवं सेवा संगठन बैतूल के तत्वावधान में 14 मई 2022 दिन शनिवार को कन्यादान महोत्सव का आयोजन विजयग्राम से 7 किमी पश्चिम की ओर मालेगांव भैंसदेही में किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति पदाधिकारियों ने बताया कि कन्यादान महोत्सव अंतर्गत होने वाले विवाह हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराये जायेगे। 13 मई को आयोजन स्थल पर ही मंडप डाला जायेगा, वहीं 14 मई को विवाह संपन्न होगे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं मुलताई विधायक सुखदेव पांसे, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बाबा माकोड़े, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे, पूर्व नपा अध्यक्ष बैतूल राजेन्द्र देशमुख, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लता राजू महस्की, पूर्व विधायक पंजाबराव बोडखे, पूर्व नपं. अध्यक्ष श्रीमती रीता प्रदीप झोड़, एनएसयूआई पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हेमंत वागदरे, पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख, विष्णु राने, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक पांसे, उत्तम गायकवाड़, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे, खुसराज धोटे, पूर्व नपा अध्यक्ष बैतूल पार्वती बाई बारस्कर, जिलाध्यक्ष कुन्बी समाज संगठन बैतूल दिनेश महस्की, रेखा बारस्कर, शिवशंकर चढ़ोकार, कृष्णा गायकी, गोवर्धन राने, हर्षवर्धन धोटे उपस्थित रहेगे।

12 मई तक करा सकेते है पंजीयन- सामुहिक कन्यादान महोत्सव में विवाह हेतू युवक-युवती अपना पंजीयन 12 मई तक करा सकते है। कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही के ब्लाक अध्यक्ष मनीष नावंगे ने बताया कि ऐसे युवक-युवती 9425685048 नंबर पर अपना बायोडाटा भेजकर पंजीयन करा सकते है। श्री नावंगे ने स्वजातीय बंधुओं से समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

गांव-गांव पहुंचकर दे रहे निमंत्रण – कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही के मीडिया प्रभारी कमलेश कावड़कर एवं सह मीडिया प्रभारी गुलाबराव सेलकरी ने बताया कि आयोजन को लेकर अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है। जिसमें कन्यादान आयोजन समिति, कन्यादान आयोजन महिला समिति, कुन्बी समाज सेवा संगठन बैतूल,स्वागतोत्सुक सहित अन्य समितियों के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियों सौंपी गई है। वहीं समिति पदाधिकारियों द्वारा गांव-गांव पहुंचकर स्वजातीय बंधुओं को निमंत्रण पत्र देकर आयोजन में आमंत्रित किया जा रहा है।

Related posts

नगर पालिका सफाई कर्मचारी की चौथे दिन हड़ताल जारी

Ravi Sahu

बेहतर बारिश की उम्मीद में किसानों ने धान का रोपा लगाना और क्यारियां बनाना शुरू की प्रतिवर्ष बढ़ रहा है धान का रकबा

Ravi Sahu

10 दिवसीय लाडली उत्सव की हुई शुरुवात

asmitakushwaha

खंडवा के सरकारी अस्पताल में मरीजों का इलाज जमीन पर

Ravi Sahu

फटाखा फैक्ट्रियों एवं विस्फोटक सामग्री के गोदामों का निरीक्षण करने के निर्देश

Ravi Sahu

यदि करनी हो जन सेवा, रक्त-दान ही है उत्तम सेवा।

Ravi Sahu

Leave a Comment