Sudarshan Today
बैतूल

बालकृष्ण स्कूल की प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक हुई संपन्न।

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल

बेहतर तकनिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रख्यात बैतूल जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान बालकृष्ण हायर सेकेंडरी स्कूल सलैया में नए सत्र के लिए 17 मार्च को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई जिसमे कुल 78 बच्चों ने भाग लिया । बालकृष्ण स्कूल की प्रवेश परीक्षा प्रतिवर्ष मार्च महीने के तीसरे रविवार को आयोजित की जाती है । प्रतिवर्ष इस परीक्षा में 100 से अधिक छात्र–छात्राएं भाग लेते है जिनमे से उत्तीर्ण छात्र – छात्राओं को ही बालकृष्ण स्कूल में प्रवेश दिया जाता है। सीट फूल होने की वजह से इस वर्ष बालकृष्ण स्कूल ने प्राथमिक कक्षाओं के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए। सिर्फ पूर्व प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च कक्षाओं के लिए सीमित सीट पर स्कूल में प्रवेश देने के लिए 17 मार्च रविवार को सुबह 10 बजे इस परीक्षा को आयोजित किया गया था। जिसका परिणाम 18 मार्च को प्रातः 11 बजे घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राएं आगामी सत्र में बालकृष्ण स्कूल में अध्ययन कर पाएंगे। नए सत्र में शुरू होने वाली कक्षाओं के लिए स्कूल परिवार ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। विद्यालय के संचालक श्री राजेंद्र यादव ने बताया कि बालकृष्ण हायर सेकेंडरी स्कूल सलैया में 15 मार्च से नए सत्र की कक्षाएं शुरू हो गई है। संचालक ने इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों से निवेदन किया है कि अभिभावक प्रवेश प्रक्रिया जल्दी से कराए एवं विद्यार्थी 20 तारीख से विद्यालय पर पहुंचकर नए सत्र में अपना पठन-पाठन कार्य सुनिश्चित करें। मीडिया से बातचीत में प्रवेश परीक्षा देने आए छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने बताया कि सभी सुविधाओं से परिपूर्ण बालकृष्ण स्कूल जिले का सबसे बेहतर स्कूल है जहां संस्कार के साथ साथ बेहतर शिक्षा मुहैया कराई जाती है जिसको लेकर वह अपने बच्चों का एडमिशन बालकृष्ण स्कूल में कराने पहुंचे हैं।विद्यालय की एडमिन एवं मैनेजर मिस अल्फिया शेख ने बताया कि बालकृष्ण स्कूल की नई ब्रांच बीकेएस जूनियर बगडोना टीवीएस शोरूम के सामने खुल रही है नए सत्र में प्रवेश को लेकर आज प्रवेश परीक्षा सुनिश्चित कराई गई है जिसका परिणाम अगले दिन घोषित कर दिया जाएगा और छात्र-छात्राएं नए सत्र में अपने पठन-पाठन का कार्य सुनिश्चित करेंगे। जिन विद्यार्थियों का बालकृष्ण स्कूल में चयन नहीं होता है वे बीकेएस जुनियर के लिए भी प्रयास कर सकते है जहां कम शिक्षा शुल्क में बेहतर शिक्षा का स्कूल प्रबंधन का संकल्प है।

Related posts

मुख्यमंत्री को ट्वीट पर लगाई गुहार आंदोलन के चौथे दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का फीका रहा प्रदर्शन। 

Ravi Sahu

युवा नीति’ स्वयंसेवकों ने निकाली रैली युवा राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दे सकते हैं

Ravi Sahu

कांग्रेस सेवादल का फिजियोथेरेपी शिविर संपन्न सेकड़ो लोगों ने लिया शिविर

Ravi Sahu

गरबा नृत्य का सुपरहिट शो- श्रीविनायकम गरबा महोत्सव

Ravi Sahu

सारनी बचाव अभियान के तहत बंद रहा सफल ,वाहन रैली निकालकर किया गया विरोध प्रदर्शन

Ravi Sahu

भाजपा के एक जिला पदाधिकारी के निवास पर लिखी गई राहुल को अध्यक्ष बनाने की पटकथा

asmitakushwaha

Leave a Comment